पैक्स चुनाव में गड़बड़ी को लेकर किया प्रदर्शन

शेखपुरा : मंगलवार को संपन्न पैक्स चुनाव के मतदान में कथित धांधली के खिलाफ धांधली के खिलाफ घाट कोसुम्भा प्रखंड के भदौंसी पंचायत के उम्मीदवारों ने समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वालों में वर्तमान पैक्स अध्यक्ष जयलाल महतो के अलावा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जागेश्वर महतो,रामवृक्ष साव,बालेश्वर महतो, अरुण साव अपने समर्थकों के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2015 1:13 AM

शेखपुरा : मंगलवार को संपन्न पैक्स चुनाव के मतदान में कथित धांधली के खिलाफ धांधली के खिलाफ घाट कोसुम्भा प्रखंड के भदौंसी पंचायत के उम्मीदवारों ने समाहरणालय पर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन करने वालों में वर्तमान पैक्स अध्यक्ष जयलाल महतो के अलावा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जागेश्वर महतो,रामवृक्ष साव,बालेश्वर महतो, अरुण साव अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय आकर जिलाधिकारी के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इस मामले में प्रदर्शनकारी घाट कोसुम्भा प्रखंड के बीडीओ की भूमिका संदेहास्पद बता रहे थे.

उन लोगों ने आरोप लगाया कि एक उम्मीदवार विशेष के एजेंट के रूप में निर्वाचन पदाधिकारी बीडीओ काम कर रहे थे. उन लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मंगलवार को हुए मतदान को रद्द करने की मांग की है.

आरोप लगाया है कि मतदान में जम कर बोगस वोटिंग की गयी है. मतदाता सूची में मृत तथा गांव से रोजगार के लिए बाहर रहने वाले लोगों के नाम पर मतदान करने की खुली छूट दी गयी थी. वर्तमान अध्यक्ष सहित अन्य के शिकायत पर बीडीओ ने विरोध करने वालों को पुलिस की मदद से खदेड़ दिया. इस मामले में बीडीओ शिकायत सुनने का नाम ही नहीं ले रहे थे. समाहरणालय पर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे.बड़ी संख्या में कार्यालय खुलते ही लोगों के जमावड़ा से वहां पूरी तरह अफरातफरी का माहौल बन गया था. उन लोगों ने आरोप लगाया कि एक प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान के लिए पंक्तिगत लोगों को भी पुलिस ने डंडा चला कर खदेड़ दिया व जम कर वोगस वोटिंग की की गयी.

Next Article

Exit mobile version