Advertisement
मांझी को अब भाजपा में भी पूछ नहीं : चौधरी
शेखपुरा : विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि पूर्व मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी का राजनैतिक बाजार वैल्यू शून्य पर पहुंच गया है.जीतन राम मांझी को अब भाजपा भी नहीं पूछ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि श्री मांझी जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं. मांझी के कारण बिहार […]
शेखपुरा : विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि पूर्व मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी का राजनैतिक बाजार वैल्यू शून्य पर पहुंच गया है.जीतन राम मांझी को अब भाजपा भी नहीं पूछ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि श्री मांझी जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं.
मांझी के कारण बिहार में महादलित समुदाय का अपमान हुआ है और उनके कार्य के कारण अपमान अभी तक हो रहा है. विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी सोमवार को जमुई जाने के क्रम में यहां सरकारी अतिथिशाला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उनके साथ भवन निर्माण मंत्री दामोदर राउत भी थे. पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव यहां विकास के मुद्दे पर लड़ा जायेगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चहुंमुखी विकास हुआ है. वहीं भाजपा नीतीश कुमार के विशाल छवि से पूरी तरह बचाव की मुद्रा में है और मुख्यमंत्री पर व्यक्तिगत आरोप लगाना शुरू कर दिया है.
भाजपा यहां आगामी चुनाव में पूरी तरह मुद्दाहीन है तथा खिल्लाहट में अनर्गल प्रलाप कर रही है. उन्होंने इसके उलट बताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागंठबंधन के पास विकास एकमात्र मुद्दा है और उसी को आधार बना कर अगला चुनाव लड़ा जायेगा.
बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी तथा भवन निर्माण मंत्री दामोदर राउत के यहां सरकारी अतिथिशाला में थोड़े समय के लिए ठहरने पर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने उनका औपचारिक स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement