शेखपुरा : गुरुवार को डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कुल 47 फरियादियों की फरियाद सुनी. मौके पर शहर के लालबाग निवासी विकास कुमार ने बिजली बिल में गड़बड़ी की गुहार डीएम से लगायी. वहीं चकदीवान मोहल्ले के अशोक कुमार ने प्राथमिक विद्यालय चकदीवान के पास स्थित मुख्य सड़क पर खराब चापाकल की मरम्मत की फरियाद डीएम से की. उन्होंने बताया कि इस मोहल्ले की बड़ी आबादी पेयजल के लिए इसी चापाकल पर निर्भर करते हैं.
जनता दरबार में इंदिरा आवास वृद्धा पेंशन, भूमि विवाद, नाली विवाद, आम रास्ते का विवाद समेत अन्य मामले छाये रहे.वहीं बरबीघा प्रखंड के सुधीर कुमार ने अनिल सिंह और कृष्णनंदन सिंह के खिलाफ मेड़ काट कर खेत पर कब्जा करने की शिकायत की. उन्होंने विरोध करने पर जान मारने की धमकी दिये जाने की भी शिकायत डीएम से की. इस मौके पर एडीएम,डीडीसी,एसडीओ समेत अन्य विभागों के प्रधान उपस्थित थे.