चुनाव को लेकर 23 कंपनी अर्धसैनिक बल की तैनाती
शेखपुरा : जिला में चुनाव को लेकर 23 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल यहां भेजा जायेगा. जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक में बीडीओ तथा थानाध्यक्षों को उनके ठहरने की व्यवस्था का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने केंद्रीय अर्धसैनिक बल के ठहरने के स्थान पर शौचालय,बिजली,पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का […]
शेखपुरा : जिला में चुनाव को लेकर 23 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल यहां भेजा जायेगा. जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक में बीडीओ तथा थानाध्यक्षों को उनके ठहरने की व्यवस्था का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने केंद्रीय अर्धसैनिक बल के ठहरने के स्थान पर शौचालय,बिजली,पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान के बहुत पहले ही यहां अर्धसैनिक बल पहुंच जायेंगे. अर्धसैनिक बलों को यहां विधि व्यवस्था के साथ-साथ छापेमारी आदि कार्य में भी लगाया जायेगा. आवश्यकतानुसार मतदान तक और केंद्रीय सुरक्षा बल यहां भेजे जायेंगे. बैठक में जिलाधिकारी ने कई निर्देशों के बावजूद अभी तक सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के कार्य पूरा नहीं करने पर नाराजगी प्रकट की है.
जिलाधिकारी ने 10 सितंबर तक हर हाल में बिजली,शौचालय,पेयजल,रैप आदि की सुविधा सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध करा देने को कहा है. जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि जिले के सभी 433 मतदान केंद्रों में से 34 मतदान केंद्र पर अभी तक रैंप निर्माण नहीं हो पाया है.
रैंप के माध्यम से नि:शक्त मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचते हैं. उसी प्रकार अभी तक 48 मतदान केंद्र पर शौचालय तथा दर्जन भर से ज्यादा पर पेयजल की व्यवस्था नहीं हो पायी है. बिजली का कनेक्शन प्राप्त करने के लिए 50 से ज्यादा मतदान केंद्र के लिए आवेदन दिया गया है तथा उसी अनुसार बिजली का कनेक्शन दिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि विद्यालयों में स्थित मतदान केंद्र पर बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी शिक्षा विभाग को दी गयी है तथा गैर विद्यालय मतदान केंद्र पर यह सुविधा संबंधित विभागों को उपलब्ध कराना है.