जन सहयोग से ही शहरी व्यवस्था होगी दुरुस्त

शेखपुरा : देर शाम शेखपुरा नगर परिषद की कमान संभालने वाले नये कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि शहरी सुविधा और बेहतर व्यवस्था के लिए जन सहयोग जरूरी है़ सोमवार की देर शाम कार्यालय का पद भार संभालने के बाद वे पत्रकारों को संबोधित कर रहे थ़े खगड़िया से शेखपुरा में योगदान देने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2015 11:23 PM
शेखपुरा : देर शाम शेखपुरा नगर परिषद की कमान संभालने वाले नये कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि शहरी सुविधा और बेहतर व्यवस्था के लिए जन सहयोग जरूरी है़ सोमवार की देर शाम कार्यालय का पद भार संभालने के बाद वे पत्रकारों को संबोधित कर रहे थ़े
खगड़िया से शेखपुरा में योगदान देने के बाद उन्होंने कहा कि शहर का चतरुमुखी विकास ही पहली प्राथमिकता होगी़ शहरी विकास में वार्ड पार्षद के साथ-साथ बुद्घिजीवियों का भी सुझाव लिया जायेगा़ इसके साथ ही सफाई व्यवस्था, पेयजल एवं अन्य नागरिक सुविधाओं को गुणवत्तापूर्ण तरीके से धरातल पर उतारा जायेगा़
उन्होंने कहा मुख्य पार्षद वार्ड पार्षद एवं कर्मियों के साथ बेहतर समन्वय के लिए भी आवष्यक कदम उठायें जायेंग़े इसके साथ ही बरबीघा नगर पंचायत का भी प्रभार ग्रहण करने की उन्होंने जानकारी दी़
इस मौके पर लोक लेखा समिति के अध्यक्ष गंगा कुमार यादव ने नये कार्यपालक पदाधिकारी का भव्य स्वागत किया़

Next Article

Exit mobile version