वाम मोरचा ने घोषित किया प्रत्याशी

शेखपुरा : सीपीआइ नेता कृष्णनंदन यादव शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से वाम मोरचा के प्रत्याशी घोषित करने वालों से यह पहला नाम है.वाम मोरचा इस बार के चुनाव में जिला के दोनों क्षेत्र से उम्मीदवार खड़ा करने का मन बनाया है. हालांकि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार का चयन करना अभी वाम मोरचा के लिए बाकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2015 11:32 PM

शेखपुरा : सीपीआइ नेता कृष्णनंदन यादव शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से वाम मोरचा के प्रत्याशी घोषित करने वालों से यह पहला नाम है.वाम मोरचा इस बार के चुनाव में जिला के दोनों क्षेत्र से उम्मीदवार खड़ा करने का मन बनाया है. हालांकि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार का चयन करना अभी वाम मोरचा के लिए बाकी है.

शेखपुरा विधानसभा चुनाव में वाम मोरचा 1964 के बाद पहली बार वाम मोरचा के साथ यहां उम्मीदवार खड़ा करने का प्रयास किया है.

इस बार वाम मोरचा के गठबंधन के तहत जिले के दोनों विधानसभा शेखपुरा तथा बरबीघा दोनों को सीपीआइ के खाते में दिया गया है. गुरुवार को सीपीआइ कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया.

कर वाम मोरचा के एकता का परिचय देते हुए कृष्णनंदन यादव को यहां से प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारने का निर्णय लिया गया है.

पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सीपीआइ के जिला मंत्री प्रभात कुमार पांडेय ने बताया कि इस बार बिहार की जनता एनडीए के झूठे वादे तथा महागठबंधन के बेमेल सहयोग के कारण पूरी तरह बदलाव के पक्ष में तथा वाम मोरचा को लेकर लोगों में खासा रूझान देखा जा रहा है. इस बार के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद राज्य में वाम मोरचे की सरकार बनना लगभग तय है.

या इससे कम भी इस बार सरकार निर्माण में वाम पार्टी का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा. इस प्रेस कांफ्रेंस में शिवबालक सिंह, सीताराम मांझी, देवेंद्र सिंह, कैलाश रविदास, दुर्गा मांझी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता मौजूद थे.

इस अवसर पर सीपीआइ प्रत्याशी कृष्णनंदन यादव ने पत्रकारों को बताया कि पार्टी द्वारा चुनावी अभियान यहां दो माह पूर्व से शुरू कर दिया गया है. अब इस पूरे विधानसभा क्षेत्र में सघन रूप से प्रचार अभियान चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version