14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधपका एमडीएम खाने से बच्चों ने किया इनकार

शेखपुरा : उम विद्यालय अरियरी में शिक्षक दिवस के ठीक एक दिन पहले अधपका एमडीएम खाने से बच्चों ने इनकार कर दिया़ विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था की लचर व्यवस्था को लेकर छात्रों एवं परिजनों ने जमकर हंगामा किया़ इस दौरान विद्यालय के एचएम राजेश कुमार को बंधक बनाकर घंटों हंगामा मचाया़ विद्यालय में अफरा-तफरी का […]

शेखपुरा : उम विद्यालय अरियरी में शिक्षक दिवस के ठीक एक दिन पहले अधपका एमडीएम खाने से बच्चों ने इनकार कर दिया़ विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था की लचर व्यवस्था को लेकर छात्रों एवं परिजनों ने जमकर हंगामा किया़ इस दौरान विद्यालय के एचएम राजेश कुमार को बंधक बनाकर घंटों हंगामा मचाया़ विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल के बीच शैक्षणिक कार्य पूरी तरह ठप रहा़ विद्यालय के शिक्षक कक्षा में दुबकने को विवश रह़े
इस मौके पर स्कूली बच्चों ने आरोप लगाया कि विद्यालय में शुक्रवार को अधपका पुलाव खिलाया जा रहा था़ जबकि मेनू में छोला,चावल और सलाद खिलाना था़ इसके साथ ही विद्यालय शिक्षक मनमाने ढंग से लेट-लतीफ आते है और पढ़ाने के बजाय आपस में गप्पे लड़ाते रहते हैं
हंगामे के दौरान ग्रामीण लाठी डंडे से लैस होकर विद्यालय पहुंचे और हंगामा करने लग़े मौके पर अभिभावकों ने मांग करते हुए कहा कि स्टॉक रूम जहां खाद्य सामग्री रखा जाता है़ भारी गंदगी का अंबार रहता है़ आये दिन खाने में कीड़ा भी मिलता रहा है़
विद्यालय में इस अवस्था को लेकर अधिकारियों से कई बार गुहार लगाया गया़ परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है़ इस दौरान घटना स्थल पर पहुंचे मीडिया कर्मियों को अधिकारी समझ ग्रामीणों ने विरोध किया़ इस हंगामे को लेकर जिला षिक्षा पदाधिकारी मो तकीउद्दीन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें