अब तक 150 से अधिक लाइसेंसी हथियार कराये गये जमा
संवाददाता : शेखपुरा जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 17 दागियों के खिलाफ सीसीए लगाया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा 10 लोगों के खिलाफ अब तक सीसीए लगा दिया गया है. पुलिस द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर बाकी बचे आरोपितों पर अग्रतर कार्रवाई चल रही है. एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि चुनाव के […]
संवाददाता : शेखपुरा जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 17 दागियों के खिलाफ सीसीए लगाया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा 10 लोगों के खिलाफ अब तक सीसीए लगा दिया गया है.
पुलिस द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर बाकी बचे आरोपितों पर अग्रतर कार्रवाई चल रही है. एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पुलिस तमाम उपाय कर रही है. 2500 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है,
जिसमें से 500 से ज्यादा ऐसे लोगों से मतदान के दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बांड भरवा लिया गया है. एसपी ने बताया कि शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष मतदान को लेकर किये जाने वाले अन्य निरोधात्मक कार्रवाई के साथ-साथ यहां लोगों के लाइसेंसी हथियार भी जमा करवाये जा रहे हैं. जिले में अभी तक 150 ऐसे वैध हथियार जमा कर लिये गये हैं तथा 50 और जमा किया जाना है. चुनाव को लेकर अभी जिले में पांच कंपनी सीपीएमएफ आ चुकी है,
जिसकी मदद से पुलिस अवैध शराब के ठिकानों आदि पर छापेमारी कर रही है. इलाके में अर्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च रोज निकाला जा रहा है. जिले के संवेदनशील माने जाने वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर वोटरों में मतदान केंद्र तक 12 अक्टूबर को पहुंचने को लेकर विश्वास पैदा किया जा रहा है.
एसपी ने बताया कि यहां नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद लोगों को व्यक्तिगत सुरक्षा मुहैया कराये जाने की भी समीक्षा की जायेगी. जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली स्क्रीनिंग कमेटी चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी तथा अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों को सुरक्षा मुहैया कराने की समीक्षा करेगी तथा आवश्यकता के अनुसार सुरक्षा बल उपलब्ध कराया जाएगा.
जिले में होने वाले 12 अक्टूबर के मतदान को लेकर 26 सितंबर तक नामांकन पत्र वापसी की तिथि रखी गयी है. उन्होंने दावा किया कि मतदान के दिन पुलिस बलों की सघन व्यवस्था मतदान केंद्रों पर दिखेगी.