क्षेत्र के विकास का किया वायदा
शेखपुरा. दो विधान सभाओं के लिए बुधवार के आखिरी दिन कई दलीय एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने किया नामांकन शेखपुरा विधान सभा प्रत्याशी के रूप में राजद के पूर्व जिला प्रवक्ता विजय सम्राट ने जन अधिकार पार्टी से नामांकन किया़ . इधर हम प्रत्याशी नरेश साव ने नामांकन के बाद कहा कि पिछले पांच साल पहले […]
शेखपुरा. दो विधान सभाओं के लिए बुधवार के आखिरी दिन कई दलीय एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने किया नामांकन
शेखपुरा विधान सभा प्रत्याशी के रूप में राजद के पूर्व जिला प्रवक्ता विजय सम्राट ने जन अधिकार पार्टी से नामांकन किया़ .
इधर हम प्रत्याशी नरेश साव ने नामांकन के बाद कहा कि पिछले पांच साल पहले विकास के जो वायदे किये गये वहीं वायदे आज भी महागंठबंधन प्रत्याशी का बरकरार है.
ऐसे में सिंचाई बिजली और पत्थर उद्योग को बहाल कर शेखपुरा में आर्थिक स्मृद्धि व्यवसाईयों की सुरक्षा के लिए काम करेंगे. इसके साथ ही आखिरी दिन शेखपुरा विधान सभा के लिए शेखपुरा पूर्वी की जि. प. सदस्या रेष्मा भारती, दिनेश प्रसाद, मनोज राम, शंकर सुमन, रामानुज सिंह, हरदेव प्रसाद, नरेश महतो, बालेष्वर पंडित ने नामांकन कराया.
वहीं बरबीघा विधान सभा के लिए निर्दलीय प्रत्याशी राधे शर्मा ने कहा कि बरबीघा की संस्कृति और राजनैतिक इतिहास गौरवशाली रहा है.
पिछले एक दशक में यहां कुछ सामंती ताकतों के दस्तक से लोग अपमानित महशुश कर रहे हैं. यहां साहित्यिक संस्कृति की सुरक्षा का सवाल हो अथवा रोजगार उन्मुखी विकास के कार्य हो इसके लिए संघर्ष जारी रहेगा. इ रवि चौधरी ने कहा कि जिदंगी की लम्बी अवधि में हमारे लिए शिक्षा का चहुंमुखी विकास हमारा कर्म प्रधान रहा है.
महागंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन ने कहा कि शेखपुरा जिले के साथ–साथ बरबीघा के विकास में हमारे स्वर्गवासी दादा स्व राजो बाबू ने जिस प्रकार अपनी शहादत दी उसे बर्बाद नहीं होने दिया जायेगा. बरबीघा में विकास के अधुरे काम को पूरी करने के साथ–साथ अमन चैन और युवाओं की प्रतिभा को बढ़ाना हमारी प्राथमिकता होगी.
रालोसपा प्रत्याशी शिव कुमार सिंह ने नामांकन कराने के बाद कहा कि केन्द्र शासित एनडीए की सरकार बिहार में कायम करने को उत्सुकता से बरबीघा वंचित नहीं है.
निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व डीजीपी आनंद शंकर के पुत्र अम्रताश आनंद ने भी विधान सभा चुनाव के लिए निर्दलीय नामांकन कराया. शेखपुरा पष्चिमी से जिप सदस्य प्रीतम कुमारी ने बहुजन समाज वादी पार्टी से पर्चा भरा.
उन्होंने कहा कि आज भी पुरूष प्रधान रहा है. महिला सशक्तिकरण और क्षेत्र का विकास ही हमारी प्रथमिकता होगी. इसके साथ ही बरबीघा विधान सभा से बुधवार को निर्दलीय युगेश्वर मांझी, संजीव कुमार, मृत्युंजय कुमार, कृष्ण मुरारी प्रसाद, समेत अन्य लोगों ने नामांकन कराया.
जदयू के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन: शेखपुरा. शेखपुरा विधान सभा क्षेत्र से जदयू के सीटिंग प्रत्याशी रंधीर कुमार सोनी ने बुधवार को स्थानीय वी आई पी रोड में जदयू के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया गया.
उन्होंने कहा कि शेखपुरा की जनता किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है. विकास के लिए कटिबद्ध रहने वाले को ही अपना समर्थन देगी. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष डाॅ अर्जुन, प्रो राजेन्द्र यादव, राजकुमार वर्मा, अरूण कुमार, कौशलेन्द्र प्रसाद, छात्र समागम के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार, जयदेव कुमार समेत कई अन्य लोग मौजद थे.
बरबीघा़ बरबीघा सीट पर भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद ई. रवि चौधरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना परचा दाखिल किया है. उनके नामांकन के मौके पर काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता भी उनके समर्थन में नजर आये. नामजदगी का परचा दाखिल करने के बाद वे बड़े काफिले के साथ मेहुस से होतु हुए सीधी पंचबदन स्थान पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा पंचमुखी महादेश के दर्शन और पूजन किये.
सामान्य प्रेक्षक पहुंचे
शेखपुरा़ चुनाव आयोग द्वारा तैनात सामान्य प्रेक्षक बुधवार को यहां पहुंच गये. शेखपुरा के लिए केरल कैडर के आइएएस बी श्रीनिवास को तैनात किया गया है. जबकि अंडमान निकोबार कैडर के आइएएस डॉ अजय कुमार सिंगला को बरबीघा का सामान्य प्रेक्षक बनाया गया है. जिला प्रशासन द्वारा यहां इन्हें क्रमश: 7542840062 तथा 7542284030 नंबर का मोबाइल दिया गया है
तथा 06341-225167 लैंडलाइन नंबर दिया गया है.
जिला के सरकारी अतिथिशाला में इनके ठहरने की व्यवस्था की गयी है तथा आम मतदाता अपनी समस्या तथा शिकायत इन्हें मोबाइल और लैंडलाइन पर देने के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान तथा उनके अस्थायी आवास पर भी दे सकते हैं.
बरबीघा़ नामांकन भरने के अंतिम दिन बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से कुल 10 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया है. आखिरी दिन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इ रवि चौधरी, कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में सुदर्शन कुमार, रालोसपा से शिव कुमार, बसपा से प्रीतम कुमारी ने अपना नामांकन कराया.
इनके अलावा पूर्व डीजीपी आनंद शंकर के पुत्र अमृताश आनंद, राधे शर्मा, युगेश्वर मांझी, मृत्युंजय कुमार ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन का परचा दाखिल किया.
ज्ञात हो कि इसके पूर्व ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से श्री बाबू के परपौत्र अनिल शंकर सिन्हा एवं भाकपा प्रत्याशी राजेश्वरी सिंह भी अपना नामांकन करवा चुके हैं.
जिससे नामांकन की तिथि समाप्त होने तक इस विधानसभा सीट पर कुल नामांकन की संख्या 12 हो चुकी है.