14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात प्रशिक्षु चुनाव कर्मियों से जवाब- तलब

शेखपुरा. पहले चरण के मतदान को लेकर कार्मिक कोषांग लापरवाह कर्मियों पर सिकंजा कसने लगा है. मंगलवार को आयोजित चुनावी प्रशिक्षण से अनुपस्थित सात प्रशिक्षुओं से जवाब-तलब किया गया है. कार्मिक कोषांग प्रभारी सुषमा कुमारी ने कहा कि प्रशिक्षण से गैर हाजिर लघु सिंचाई के पम्प चालक सुरेन्द्र सिंह, लहना के शिक्षक अविनाश कुमार, लोदीपुर […]

शेखपुरा. पहले चरण के मतदान को लेकर कार्मिक कोषांग लापरवाह कर्मियों पर सिकंजा कसने लगा है. मंगलवार को आयोजित चुनावी प्रशिक्षण से अनुपस्थित सात प्रशिक्षुओं से जवाब-तलब किया गया है.

कार्मिक कोषांग प्रभारी सुषमा कुमारी ने कहा कि प्रशिक्षण से गैर हाजिर लघु सिंचाई के पम्प चालक सुरेन्द्र सिंह, लहना के शिक्षक अविनाश कुमार, लोदीपुर के शिक्षक नारायण कुमार, केनरा बैंक गिरीहिण्डा के मो0 सिराज उद्यीन, पथ निर्माण के रौलर ड्राईवर कैलाश प्रसाद, विद्यालय के शिक्ष रविरंजन कुमार, मध्य विद्यालय विहटा के शिक्ष मदन कुमार से जवाब तलब किया गया है.

घर-घर जाकर दी जा रही जानकारी :शेखपुरा़ चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.
इस अभियान में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका और सहायिका ने घर-घर जाकर लोगों को मतदान की महत्ता बतायी तथा 12 अक्तूबर को हर हाल में सब काम छोड़ कर पहले मतदान करने की अपील की. यहां शेखपुरा तथा बरबीघा छोड़ कर पहले मतदान करने की अपील की. 12 अक्तूबर को मतदान होना है.
जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये स्वीप कोषांग द्वारा सभी सरकारी और गैर सरकारी संगठन,संघों तथा संस्थाओं को मतदाता जागरूकता से जोड़ने का प्रयास किया गया है. इसी प्रयास के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर कल से ही मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
इस काम को लेकर आंगनबाड़ी महिला पर्यवेक्षिका व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और डीपीओ द्वारा इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की जा रही है. जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि कल आंगनबाड़ी के टीएचआर वितरण के समय भी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने महिलाओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया.
दूसरे दिन जिले के लगभग सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मतदाता विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. विचार गोष्ठी में महिला मतदाता को उसके मताधिकार के महत्व के बारे में बताया गया.
मतदाताओं को रुपया तथा मांस और मदिरा के प्रलोभन पर वोट नहीं देने को कहा है. बाद में सभी आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते रहे. आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के अलावा साक्षरता के कला जत्था द्वारा भी नृत्य, नाटक और गीत के माध्यम से मतदाता जागरूकता चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें