प्रचार पर आयोग की नजर

शेखपुरा़ : चुनाव में नामांकन करने के बाद उम्मीदवार शेखपुरा तथा बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रचार में जुट गये हैं. वहीं चुनाव आयोग इन उम्मीदवारों द्वारा किये जा रहे व्यय पर कड़ी नजर रखे हुए है. चुनाव आयोग के निर्देशों पर उम्मीदवारों के खर्च पर नजर रखने के लिए वीडियोग्राफी की व्यवस्था की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 1:42 AM

शेखपुरा़ : चुनाव में नामांकन करने के बाद उम्मीदवार शेखपुरा तथा बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रचार में जुट गये हैं. वहीं चुनाव आयोग इन उम्मीदवारों द्वारा किये जा रहे व्यय पर कड़ी नजर रखे हुए है.

चुनाव आयोग के निर्देशों पर उम्मीदवारों के खर्च पर नजर रखने के लिए वीडियोग्राफी की व्यवस्था की है. हालांकि नामांकन के दौरान उमड़ी भारी भीड़ तथा भीड़ के स्वागत में खर्च किये गये रसगुल्ला, मुरगा आदि का खर्च किसी एक के खाता में डालने या किसी के खाता में नहीं डालने को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पायी है.

नामांकन के समय उमड़ी भीड़ के लिए वीडियोग्राफी का अध्ययन हालांकि किया जा रहा है तथा उसे पार्टी तथा उम्मीदवार के खर्च से जोड़ने की भी जुगत लगायी जा रही है. रविवार को व्यय प्रेक्षक अमरीश दूबे के यहां पहुंचने के बाद उम्मीदवारों के व्यय का हिसाब देने के लिए तिथि का निर्धारण किया जायेगा.

व्यय अनुश्रवण समिति के कोषागार पदाधिकारी ने बताया कि स्वच्छ तथा निष्पक्ष मतदान को प्रभावित करने वाले रुपया तथा शराब और हथियार की आवाजाही पर नजर रखने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड तथा स्टैटिक सर्विलांस टीम 24 घंटा कार्यरत है.

चुनाव आयोग के इन निषेधों का मीडिया में प्रचार-प्रसार के बाद यहां रुपयों की आवाजाही लगभग बंद हो गयी है. उन्होंने बताया कि यदि कोई मतदाता को धन, बल या भय से प्रभावित करने की कोशिश करता है तो तुरंत जिला प्रशासन के टॉल फ्री नंबर 18003456376 तथा जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 06341-225110 पर सूचित करें.

उनके नाम तथा पता गुप्त रखा जायेगा और दोषी पर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए खड़े उम्मीदवारों में से नौ ने चुनावी कार्यालय खोलने का आवेदन दिया है, जबकि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से दो उम्मीदवारों ने चुनावी कार्यालय खोला है. सभी उम्मीदवारों के कार्यालय सहित पूरे क्षेत्र के प्रचार-प्रसार पर चुनाव आयोग की नजर लगी हुई है. व्यय का खर्च का मिलान करना जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version