डीएम ने की बूथ स्तर पर व्यवस्था की समीक्षा कोषांग के कार्यों को समय पर पूरा करें

बिहारशरीफ़ : विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रविवार को हरदेव में सभी कोषांगों की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में डीएम डॉ त्याग राजन ने कहा कि सभी बूथों पर हर हाल में आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था हो. बूथ पर रैंप,पेयजल, बिजली समेत शौचालय की भी व्यवस्था होनी चाहिए. बैठक में बताया गया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2015 2:30 AM

बिहारशरीफ़ : विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रविवार को हरदेव में सभी कोषांगों की समीक्षा बैठक की गयी.

बैठक में डीएम डॉ त्याग राजन ने कहा कि सभी बूथों पर हर हाल में आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था हो.
बूथ पर रैंप,पेयजल, बिजली समेत शौचालय की भी व्यवस्था होनी चाहिए.
बैठक में बताया गया कि लगभग बूथों पर बिजली,पानी,शौचालय की व्यवस्था हो गयी है. कुछ बूथों पर काम प्रगति पर है. आरडीओ को कहा गया कि मतदाता जागरूकता के अभियान चलाये. गांवों में हर कोई डराने की सूचना दे तो इसकी सूचना दे तथा कार्रवाई करें. वैसे साथ ही कहा गया कि आदर्श आचार संहिता का पालन सख्ती से हो. नियमों को तोड़ने वालों पर कार्रवाई करने को कहा गया.
सभी आरओ को कहा गया कि नामांकन की तैयारी कर ले. किसी तरह की गलती नहीं हो इसकी फूल प्रूफ ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान दे. सभी कोषांग के अधिकारियों को आदेश दिया गया कि अपने कोषांग के कार्यो को समय पर पूरा कर ले. इस मौके पर डीडीसी कुंदन कुमार, सभी एसडीओ, सभी कोषांगो के प्रभारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version