मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच आयोजित

बरबीघा : विधानसभा निर्वाचन 2015 के अधीन जिला प्रशासन द्वारा संचालित स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन आरडी कॉलेज शेखपुरा एवं एसकेआर कॉलेज बरबीघा के बीच किया गया. जिसमें एसकेआर कॉलेज 12 रनों से विजयी हुआ.खिलाडि़यों को विजेता,उपविजेता एवं मैन ऑफ द मैच पुरस्कार का वितरण शेखपुरा जिला स्वीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2015 2:30 AM

बरबीघा : विधानसभा निर्वाचन 2015 के अधीन जिला प्रशासन द्वारा संचालित स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन आरडी कॉलेज शेखपुरा एवं एसकेआर कॉलेज बरबीघा के बीच किया गया.

जिसमें एसकेआर कॉलेज 12 रनों से विजयी हुआ.खिलाडि़यों को विजेता,उपविजेता एवं मैन ऑफ द मैच पुरस्कार का वितरण शेखपुरा जिला स्वीप के नोडल पदाधिकारी डीडीसी श्री एनके झा द्वारा किया गया. निर्धारित 16 ओवरों में विजयी टीम ने 178 रन बनाये,जबकि विरोधी टीम 166 रन बना कर आउट हो गयी.

विजयी टीम की ओर से कप्तान मुकेश कुमार झा व विरोधी टीम की ओर से कप्तान अब्दुल रजक ने पुरस्कार ग्रहण किया. मैन ऑफ द मैच बरबीघा टीम के बंटी कुमार को घोषित किया गया, जिसमें कुल 92 रन बनाये तथा एक विकेट भी लिया.

इस मौके पर आरडी कॉलेज शेखपुरा के प्राचार्य प्रो रामाकांत सिंह,प्रो दिवाकर,एसकेआर कॉलेज के प्राचार्य डॉ कृष्ण कुमार,क्रीड़ा अध्यक्ष डॉ हरिनारायण गुप्ता,कैंपस एंबेसडर डॉ भवेष चंद्र पांडेय,एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार पांडेय, उद्घोषक श्री अमरनाथ प्रसाद सिंह, खेल प्रशिक्षक प्रभारी प्रमोद चौधरी एवं सुबोध कुमार अधिवक्ता मौजूद थे. मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर खिलाड़ियों को बधाई दी एवं मतदान की शपथ दिलायी.

Next Article

Exit mobile version