15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पितृपक्ष में नामांकन के लिए शुभ मुहूर्त खोज रहे प्रत्याशी

उम्मीदवार ले रहे पंडित व ज्योतिषी की शरण बिहारशरीफ़ : टिकट मिला तो चैन आयी. अब अच्छे मुहूर्त को लेकर प्रत्याशियों की है तैयारी. हर प्रत्याशी अपनी जीत पक्की करने के लिए नामांकन की शुभ मुहूर्त के लिए पंडितों से पोथी-पतरा उलटवा रहे हैं. लेकिन सभी प्रत्याशियों का नामांकन पितृप्या में ही नामांकन होना लिखा […]

उम्मीदवार ले रहे पंडित व ज्योतिषी की शरण

बिहारशरीफ़ : टिकट मिला तो चैन आयी. अब अच्छे मुहूर्त को लेकर प्रत्याशियों की है तैयारी. हर प्रत्याशी अपनी जीत पक्की करने के लिए नामांकन की शुभ मुहूर्त के लिए पंडितों से पोथी-पतरा उलटवा रहे हैं.
लेकिन सभी प्रत्याशियों का नामांकन पितृप्या में ही नामांकन होना लिखा है. प्रमुख दलों द्वारा अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा किये जाने के साथ ही जिले में सभी सातों विधान सभा क्षेत्रों की तस्वीर लगभग साफ हो गयी है.
सिम्बल मिलने के साथ ही प्रत्याशी भी पटना व दिल्ली का चक्कर लगाने से मुक्त हो कर नामांकन की तैयारी में जुट गये हैं. सभी प्रत्याशी शुभ मुहूर्त में नामांकन के लिए पंडित व ज्योतिषी से तिथि व समय निर्धारण के लिए संपर्क कर रहे हैं. 28 सितंबर से पितृपक्ष प्रवेश कर रहा है.
जिसमें आम तौर पर कोई शुभ कार्य शुरू नहीं किये जाने की मान्यता रही है. परंतु एक अक्टूबर से जिले के सभी विधान सभा क्षेत्र के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल करने की तिथि निर्धारित है. ऐसे में पितृपक्ष में ही नामांकन करना प्रत्याशियों के लिए मजबूरी बन गया है. पितृ पक्ष के बावजूद पंडित व ज्योतिषी प्रत्याशियों के लिए शुभ मुहूर्त ढ़ूंढ़ने में लगे हैं. चुनावी समर में उतरने वाले सभी प्रत्याशी मंदिर व मसजिद में अपने इष्टदेव से आशीर्वाद लेने के बाद ही नामांकन के लिए निकलने की प्लानिंग बनाया है.
इसके लिए मघड़ा के शीतला मंदिर, बाबा मणि राम का अखाड़ा, बाबा मखदूम साहेब का मजार तो कोई अपने घर के पास स्थित मंदिरों से पूजा अर्चना के बाद नामांकन के लिए बन बनाया है.
नालंदा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी सह काबिना मंत्री श्रवण कुमार मघड़ा स्थित शीतला मंदिर से पूजा करने के बाद जिला मुख्यालय स्थित नामांकन के लिए निकलेंगे. पिछले चुनाव में भी श्री कुमार ने मां शीतला से आशीर्वाद लेने के बाद नामांकन दाखिल करने के लिए निकले थे.
उनके प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी कौशलेन्द्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया अपने इष्टदेव का ध्यान लगाकर नूरसराय से जुलूस के साथ नामांकन के लिए निकलेंगे.
बिहारशरीफ विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डा. सुनील कुमार पूर्व की तरह इस बार भी किसान सिनेमा हॉल के पास स्थित माल बाबा मंदिर में आराधना के बाद नामांकन प्रपत्र दाखिल करने जायेंगे. वहीं उनके मुख्य प्रतिद्वंदी जदयू प्रत्याशी मो. शमीम असगर नामांकन के बाद बाबा मखदूम साहेब के मजार पर मत्था टेकेंगे. राजगीर विधान सभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी रवि ज्योति मघड़ा के शीता मंदिर में पूजा करने के बाद नामांकन प्रपत्र दाखिल करेंगे.
अस्थावां विधान सभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी डा. जितेन्द्र कुमार, बिहारशरीफ स्थित अपने घर पर पूर्वजों व बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर दही का टीका लगा कर नामांकन करने के लिए निकलेंगे.
हरनौत विधान सभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी हरिनारायण सिंह अपने पैतृक आवास से अपने इष्टदेव व गांव के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद नामांकन के लिए जायेंगे. हिलसा विधान सभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी शक्ति यादव हिलसा बाजार से.इस्लामपुर विधान क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बीरेन्द्र गोप बड़ी महारानी मंदिर , इस्लामपुर बाजार से सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव, जदयू प्रत्याशी चंद्रसेन प्रसाद अपने-अपने घर से इष्टदेव की अराधना के बाद नामांकन करने जायेंगे.
वहीं हिलसा विधान सभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी अरुण बिंद को अभी भी नामांकन के लिए शुभ मुहूर्त मिलने का इंतजार है. निर्दलीय सहित अन्य दलीय प्रत्याशी भी शुभ मुहूर्त के लिए पंडितों के संपर्क में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें