लड़कियों को फिर से घरों में बैठाने के लिए सरकार में आना चाहती है भाजपा : नीतीश
शेखपुरा : महागंठबंधन के लिए चुनाव प्रचार में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. शेखपुरा के बरबीघा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने भाजपा नेताओं के बिहार में परिवर्तन की जरुरत संबंधी बयानों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जदयू सरकार ने […]
शेखपुरा : महागंठबंधन के लिए चुनाव प्रचार में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. शेखपुरा के बरबीघा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने भाजपा नेताओं के बिहार में परिवर्तन की जरुरत संबंधी बयानों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जदयू सरकार ने बिहार में लड़कियों को साइकिल योजना का लाभ पहुंचा कर स्कूल भेजने का काम किया है. भाजपा वाले इसमें परिवर्तन लाने की बात कर रहे है. साफ है कि वे अगर सत्ता में आये तो स्कूल जाने वाली लड़कियों को फिर से घरों मे बैठा देंगे. इसके साथ ही राज्य में अब तक अनेक विकास कार्य किये गये है. सभी में परिवर्तन लाकर भाजपा वाले पहले की स्थिति बहाल कर देना चाहते है.
अपने संबोधन के दौरान नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के डीएनए संबंधी बयान का एक बार फिर से जिक्र करते हुए कहा कि अगर हमारा डीएनए खराब होता तो राज्य की जनता उन्हें अपना मुख्यमंत्री के तौर पर चुनाव क्यों करती. उन्होंने कहा कि मेरे डीएनए पर सवाल खड़ा कर बिहार की जनता का अपमान किया गया है. नीतीश कुमार ने कहा कि महागंठबंधन में एकता है और सभी घटक दल मिलकर किसी एक राय से काम कर रहे है. वहीं भाजपा के भीतर में ही मतभेद दिख रहा है और पार्टी के नेता आपस में ही तू-तू, मैं-मैं करते दिखाई दे रहे है. उन्होंने राज्य की जनता से महागंठबंधन को ताकत देने की वकालत करते हुए कहा कि जदयू-राजद-कांग्रेस बिहार को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कृत संकल्प है.
नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य में हर क्षेत्र में विकास किया है और इस कार्य को आगे भी जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ काम करने आता है और कुछ नहीं. हम चाहते है कि बिहार में आगे भी विकास कार्य जारी रहे और इसके लिए महागंठबंधन की सरकार को मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के झांसे में आने की जरुरत नहीं है.