लगेंगी 25 सीबी नैट मशीनें
टीबी मरीजों का इलाज करना हुआ आसान बिहारशरीफ : जिलेवासियों के लिए आने वाला दिन खुशी भरा होगा. खास कर टीबी से पीिड़त मरीजों के लिए खुशी है. अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिले से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्हें बहुत जल्द ही बेहतर चिकित्सा सेवा मिलेगी. इसकी मुकम्मल व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग […]
टीबी मरीजों का इलाज करना हुआ आसान
बिहारशरीफ : जिलेवासियों के लिए आने वाला दिन खुशी भरा होगा. खास कर टीबी से पीिड़त मरीजों के लिए खुशी है. अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिले से बाहर जाने की जरूरत
नहीं पड़ेगी. उन्हें बहुत जल्द ही बेहतर चिकित्सा सेवा मिलेगी. इसकी मुकम्मल व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग ने की है. क्षण
भर में टीबी बीमारी की सूक्ष्मता से पहचान करने के लिए 25-सीबी नैट मशीन को लगाया गया है़ इस तरह टीबी रोग से गंभीर रूप से पीड़ितों की चिकित्सा सुलभ तरीके से होगी.
यह आधुनिक मशीन सदर अस्पताल में जिला टीबी अस्पताल में लगेगी. इस तरह टीबी मरीजों को सिर्फ जिला टीबी मरीजों को सिर्फ जिला टीबी केंद्र में आना होगा. मरीज अपनी बीमारी का सही रूप से इलाज करा नियमित रूप से दवा का सेवन कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे.
माइक्रोस्कोप से अभी होती है बलगम जांच : टीबी की पहचान करने के लिए बलगम जांच माइक्रोस्कोप से अभी होती है. इसकी जांच की सुविधा जिला यक्ष्मा केंद्र से लेकर अनुमंडलीय, रेफरल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधा उपलब्ध है. यह जांच पूरी तरह से नि:शुल्क की जाती है.
जिले में 878 टीबी के मरीज : जिले भर में अगस्त माह तक टीबी मरीजों की संख्या 878 हैं, जिसमें से 19 जिला यक्ष्मा केंद्र से इलाजरत है. इन मरीजों में 608 नियमित रूप से दवा का सेवन कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. सभी अस्पतालों में टीबी बीमारी का इलाज करने की सुविधा उपलब्ध है.