14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियर बता कर बैंक का फर्जी डीडी दिया

महापंचायत के मेंबरों की पार्टी प्रमुख से फिर आज होगी वार्ता वार्ता के पूर्व होगी महापंचायत कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक बिहारशरीफ़ : हरनौत विधान सभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी हरिनारायण सिंह को बदलने संबंधित महापंचायत की मांग पर पार्टी नेतृत्व ने अभी कोई फैसला नहीं किया है. मंगलवार की संध्या में पटना में […]

महापंचायत के मेंबरों की पार्टी प्रमुख से फिर आज होगी वार्ता

वार्ता के पूर्व होगी महापंचायत कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक
बिहारशरीफ़ : हरनौत विधान सभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी हरिनारायण सिंह को बदलने संबंधित महापंचायत की मांग पर पार्टी नेतृत्व ने अभी कोई फैसला नहीं किया है.
मंगलवार की संध्या में पटना में महापंचायत की कोर कमेटी के 21 सदस्यों के साथ सीएम व अन्य जदयू वरीय नेताओं की वार्ता के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला है.
महापंचायत के सदस्यों की मांग और प्रत्याशी के संबंध में उनकी शिकायत सुनने के बाद सीएम ने इस मुद्दे पर गुरुवार को महापंचायत की कोर कमेटी के सदस्यों को वार्ता के लिए एक बार फिर से बुलाया है. इसकी जानकारी देते हुए महापंचायत कोर कमेटी के प्रमुख सदस्य ई.
अशोक कुमार ने बताया कि इस मुद्दे पर वार्ता के लिए गुरुवार को सदस्य एक बार फिर से पटना जायेंगे. उन्होंने बताया कि पटना जाने से पूर्व महापंचायत कोर कमेटी की सदस्यों की हरनौत में बैठक होगी. इस बैठक में पार्टी के इस मुद्दे पर आने वाले निर्णय के बाद कदम उठाने की सहमति बनायी जायेगी. ई. अशोक ने बतायाि क हरनौत विस क्षेत्र के 250 गांवों के लोग प्रत्याशी बदलने की मांग पर एकजुट हैं.
अब देखना है कि पार्टी महापंचायत की मांग पर क्या निर्णय लेती है. जदयू का इस मद्दे पर निर्णय के बाद आगे की रणनीति तय की जायेगी. उन्होंने बताया कि महापंचायत प्रत्याशी न बदलने की स्थिति में निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा करने का मन बना चुकी है.
प्रखंड अध्यक्ष हटाये गये
शेखपुरा़ पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर राजद ने शेखोपुरसराय प्रखंउ अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह को हटा दिया गया है. उनके स्थान पर राजेंद्र सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पार्टी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कदम क्षेत्र के राजद कार्यकर्ताओं की शिकायत पर राजद जिलाध्यक्ष ने उठाया है.
गौरतलब है कि महागठबंधन के तहत बरबीघा में कांग्रेस पार्टी के सुदर्शन कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है. शेखोपुरसराय के प्रखंड राजद अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह दूसरे पक्ष में कार्य करते पाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें