2.38 लाख के चार जेनेरेटर ले उड़ा ठग,पुलिस को दी गयी घटना की सूचना
बिहारशरीफ : एक ठग ने खुद को सेक्शन इंजीनियर बता कर एक दुकानदार से 2.38 लाख के चार जेनेरेटर की ठगी कर ली.घटना का खुलासा तब हुआ जब बैंक ने दुकानदार द्वारा जमा कराये गये डीडी को फर्जी करार कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर के रांची रोड स्थित सोनू […]
बिहारशरीफ : एक ठग ने खुद को सेक्शन इंजीनियर बता कर एक दुकानदार से 2.38 लाख के चार जेनेरेटर की ठगी कर ली.घटना का खुलासा तब हुआ जब बैंक ने दुकानदार द्वारा जमा कराये गये डीडी को फर्जी करार कर दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर के रांची रोड स्थित सोनू इंटरप्राइजेज नामक प्रतिष्ठान में घटी.प्रतिष्ठान के मालिक अरविंद कुमार ने बताया कि चार दिन पूर्व उनके दुकान में एक व्यक्ति आया,
जिसने खुद को राजगीर रेलवे का सेक्शन इंजीनियर बता कर हमसे जेनेरेटर खरीदने से संबंधित कोटेशन की मांग की.कोटेशन लेने के दूसरे दिन वह फिर हमारे दुकान में आकर 2.38 लाख का सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक डीडी देते हुए कहा कि मैं अपनी गाड़ी आपके पास भेज दूंगा,आप जनरेटर की आपूर्ति कर देंगे.दुकानदार ने बताया कि डीडी प्राप्त करने के बाद उनके द्वारा चार जनरेटर की आपूर्ति कर दी गयी,
जब उनके द्वारा उक्त डीडी को बैंक के अपने अकाउंट में डाला गया तो,बैंक ने डीडी को फर्जी बताते हुए डीडी अपने पास जमा रख लिया.घटना की पूरी जानकारी लहेरी इंस्पेक्टर को टेलीफोन पर उपलब्ध करा दी गयी है.
दुकानदार ने बताया कि इस तरह की घटना पूर्व में दूसरे जिलों में भी घट चुकी है.ठग के पूरे बदन पर सफेदी का दाग है.एक अहम जानकारी देते हुए पीडि़त दुकानदार ने बताया कि जिस गाड़ी से उसने जनरेटर भेजा था,वह राजगीर न जाकर पटना भेजा गया.पटना बाइपास स्थित टॉल टैक्स के पास गाड़ी के चालक द्वारा जनरेटर रखे गये थे.