छापेमारी में एक हजार लीटर शराब बरामद

बिहारशरीफ : घर में तैयार हो रही जहरीली शराब की भनक के बाद उत्पाद विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.विभाग की रेडिंग टीम ने एक भीषण छापेमारी के दौरान एक हजार लीटर जहरीली शराब को जब्त किया है. यह छापेमारी उत्पाद अवर निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 1:15 AM

बिहारशरीफ : घर में तैयार हो रही जहरीली शराब की भनक के बाद उत्पाद विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.विभाग की रेडिंग टीम ने एक भीषण छापेमारी के दौरान एक हजार लीटर जहरीली शराब को जब्त किया है.

यह छापेमारी उत्पाद अवर निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के हरौल,जूहीचक,अन्धन्ना मोड़,दहलपर व हिलसा थाना क्षेत्र के बुलनी व भरतपुर गांव में एक साथ की गयी.छापेमारी के दौरान उक्त सभी स्थानों से एक हजार लीटर अवैध देसी शराब के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.

छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे अवर उत्पाद निरीक्षक श्री कुमार ने बताया कि कई घरों में बड़े ही गोपनीय तरीके से शराब का निर्माण चल रहा था.छापेमारी के दौरान रेडिंग टीम द्वारा घरों में घुस कर पांच शराब के चूल्हे भी ध्वस्त किये गये. उन्होंने बताया कि जब्त शराब के नमूने को जांच के लिए पटना स्थित लैब में भेजा जायेगा.

छापेमारी के दौरान शराब बनाने से संबंधित कई तरह के रासायनिक पदार्थ व कई दूसरे उपकरण भी जब्त किये गये हैं.पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने कई अहम जानकारियां उत्पाद विभाग को मुहैया करायी है.

बताया जाता है कि उपलब्ध जानकारी के आधार पर उत्पाद विभाग निकट भविष्य में कई बड़ी छापेमारी करने जा रही है.यहां बता दें कि आने वाले पर्व व आसन्न विधान सभा चुनाव को देखते हुए उत्पाद विभाग छापेमारी की कार्रवाई को तेज करते हुए जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर पिछले एक माह के भीतर करीब तीन चार हजार लीटर से अधिक अवैध शराब की बरामदगी करने में कामयाब रही है.

Next Article

Exit mobile version