रंगरेलिया मनाते आइटीआइ कॉलेज के अनुदेशक गिरफ्तार
पुलिस ने दो महिलाओं के साथ अनुदेशक को पकड़ा हिलसा आइटीआइ कॉलेज का मामला, हिलसा : आईटीआई कॉलेज के कर्मचारी (अनुदेशक) को रंगरेलिया मनाना उस समय महंगा पड़ा जब रविवार की सुबह में कॉलेज कैंपस से ही पुलिस ने छापेमारी कर उक्त कर्मचारी को दो महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में धर दबोचा. सूबों के […]
पुलिस ने दो महिलाओं के साथ अनुदेशक को पकड़ा
हिलसा आइटीआइ कॉलेज का मामला,
हिलसा : आईटीआई कॉलेज के कर्मचारी (अनुदेशक) को रंगरेलिया मनाना उस समय महंगा पड़ा जब रविवार की सुबह में कॉलेज कैंपस से ही पुलिस ने छापेमारी कर उक्त कर्मचारी को दो महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में धर दबोचा.
सूबों के अनुसार हिलसा शहर में स्थित आईटीआई सरकारी कॉलेज के कर्मचारी नीतेश कुमार द्वारा रविवार को भी सुनसान देख अपनी हवस के पूरा करने के लिए पैसे के लालच देकर कॉलेज कैंपस में दो महिलाओं को फोन कर बुलाया और कैंपस के अंदर ही सुनसान देख कर्मचारी ने रंगरेलिया मनाने लगा.
परंतु उक्त कर्मचारी की लत व नियत से आस पास के लोग काफी भयभीत व परेशान थे, जहां रविवार को दो अज्ञात महिला को कैंपस में जाते देख लोगों ने स्थानीय थाना में इसकी सूचना दे दिया.
सूचना पाते ही थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ उक्त कॉलेज में छापेमारी किया, जहां दो महिला के साथ कर्मचारी नीतेश कुमार को आपत्तिजनक स्थित में पकड़ा गया.
थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह ने बताया कि इस मामले में कर्मचारी (अनुदेशक) के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पकड़ी गयी दोनों महिलाबों में एक पटना जिले की थी एवं दूसरा हिलसा थाना क्षेत्र के झुड़कुर गांव की थी. जिसे परिजनों को सौंप दिया गया.
पैसे की लालच दे युवती व महिलाओं को जाल में फंसाता था:
आस पास के लोगों ने बताया कि आईटीआई कॉलेज कर्मचारी नीतेश कुमार का यह कार्य आज नया बात नहीं है. महीनों से पैसे के लालच देकर कई युवतियां व महिलाओं को अपने जाल में फंसा कर अपने साथ अनैतिक कार्य करता आ रहा है.
बताया कि कर्मचारी प्रति दिन शराब के नशे में धुत शाम ढलते हो जाता है. कभी-कभी ड्यूटी के समय में शराब लिये हुए रहता था.
बताया जाता है कि उक्त कर्मचारी जहानाबाद जिला के मुलत: निवासी है और आईटीआई कॉलेज में अनुदेशक के पद पर कार्यरत है, जो वर्तमान समय में शहर के रामबाबू हाइस्कूल के पास किराये पर रहता था.
संदेह हुआ तो पुलिस को किया खबर:
जब कॉलेज में छुट्टी एवं किसी कर्मचारी को न होने पर यह अनैतिक कार्य उस दिन करता था. मौका देख कर्मचारी ने फोन कर लड़कियों को बुलाता था और उनके साथ रंगरेलिया मनाता था.
इधर दो -तीन बार से उक्त कर्मचारी पर लोगों को संदेह हुआ और इसकी फिराक में लग गये, जैसे ही रविवार की सुबह में रंगरेलिया मनाने कॉलेज कैंपस में पहुंचा तो संदेश के आधार पर पुलिस को खबर कर दिया गया. जहां पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.