वोट के महत्व को बताया कार्य में कोताही पर होगी कार्रवाई

बिहारशरीफ : मतदाता जागरूकता अभियान का जायजा लेने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की कंसलटेंट सुगंघा नागर रविवार को बिहारशरीफ पहुंची. स्थानीय सर्किट हाउस में बैठक कर अधिकारियों से अभियान के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जोर-शोर से अभियान चलाकर लोगों को वोट के महत्व को बताये. खासकर वैसे बूथ जहां पर कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2015 12:00 AM

बिहारशरीफ : मतदाता जागरूकता अभियान का जायजा लेने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की कंसलटेंट सुगंघा नागर रविवार को बिहारशरीफ पहुंची.

स्थानीय सर्किट हाउस में बैठक कर अधिकारियों से अभियान के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जोर-शोर से अभियान चलाकर लोगों को वोट के महत्व को बताये.

खासकर वैसे बूथ जहां पर कम वोट डाले गये विशेष तौर पर लोगों को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि आयोग का आदेश है कि इसमें कोताही बरती जाये.

अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद वे राणाबिगहा हाईस्कूल पहंुची. गांव में जागरूकता रैली जीविका द्वारा निकाली गयी. घर-घर जाकर वोट के महत्व के बारे में बताया गया.

मेहरपर महादलित टोला में जाकर महिलाओं से भी बात की. बिना लोभ लालच के वोट ने की बात कही. उम्मीदवार पसंद नहीं हो तो नोटा बटन को दबाये. लोगों को वोट देने के बारे में जागरूक किया गया. लोगों ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओं को अपने मतों का प्रयोग करना चाहिए.
28 अक्तूबर को अपना वोट अवश्य दें.चेवाड़ा. शेखपुरा विधान सभा क्षेत्र में 12 अक्तूबर को होने वाले विधान सभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में शत प्रतिशत वोटिंग कराने के लिए मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक करने के लिए शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में सेविका कर्मियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.
इस दौरान रैली में शामिल कर्मी अपने–अपने हाथों में तख्ती में लिखे मतदाता जागरूकता स्लोगन जो दे नोट उसे न देना वोट वोट हमारा अधिकार है.
इसे राष्ट्रीय लोहार मान कर सबसे पहले वोट दे 12 अक्टूबर को सारे काम छोड़ दे सबसे पहले वोट दे वोट हमारा है अनमोल नही लेंगे नहीं लेगें इसका मोल, पहले मतदान फिर जल पान के नारों के साथ रैली प्रखंड मुख्यालय से चल कर थाना चौक अांबेडकर चौक सदर बाजार बेलदारी आजाद मोहल्ला सहित दर्जनों मोहल्ले होते पुन: प्रखंड मुख्यालय में समाप्त किया गया.

Next Article

Exit mobile version