चलहो भइया, चलहो बहना डाले वोट
शेखपुरा : चलहो भइया, चलहो बनहा 12 अक्तूबर के डाले वोट हो, वोट देकर आउंगी तब चुल्हा जलाउंगी आदी आदि गीत तथा नाटों के साथ मतदाता जागरूक कार्यक्रम चलाया गया. स्वीण कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए तैयार कार्यक्रम के तहत रविवार को बरबीघा विधान सभा क्षेत्र के मपनपुर डीह,काजीफत्तुचक गांवों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम […]
शेखपुरा : चलहो भइया, चलहो बनहा 12 अक्तूबर के डाले वोट हो, वोट देकर आउंगी तब चुल्हा जलाउंगी आदी आदि गीत तथा नाटों के साथ मतदाता जागरूक कार्यक्रम चलाया गया.
स्वीण कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए तैयार कार्यक्रम के तहत रविवार को बरबीघा विधान सभा क्षेत्र के मपनपुर डीह,काजीफत्तुचक गांवों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया.
स्थानीय कला जत्था के कलाकार बेहद ही मनोरंजक अंदाज में नुक्कड़ सभा प्रस्तुत किया. कलाकारों का जत्था ने लोकतंत्र के इस महापर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाने का आहवान किया.
लोकतंत्र के महापव्र में अधिक मतदान कर ही हम इस महापर्व में अपनी भागीदारी अवष्य रूप से निभा कर अपने हाथा अपने भविष्य के निर्माण का आहवान किया. कलाकारो का जत्था ने पिछले लोक सभा क्षेत्र में कम मतदान वाले मतदान केंद्र पर अभियान चलाकर लोगो को शराब मुर्गा तथा रूपया आदि के प्रलोभ आकर मतदान नहीं करने का भी आहवान किया.
जिला में पिछले लोक सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत आसतन 52 प्रतिशत रहा था. चुनाव आयोग के निर्देशें के आलोक में इस बार इसे 75 प्रतिशत के पार से इस का लक्ष्य रखा गया है. जिला प्रशासन ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने को लेकर कोई कोर कसर बाकी नहीं रखने देना चाहती है.