कर्मियों को दिया प्रशिक्षण
शेखपुरा : 12 तारीख को चुनाव कार्य में लगाये जाने वाले मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का काम सोमवार को पूरा हो गया. पीठासीन अधिकारी, माइक्रो आवजर्वर, गष्ती दल आदि को कागजी खानापूर्ति के साथ–साथ इवीएम के व्यवहारिक जानकारी दी़ सैद्धांतिक पहलुओं के बार में सभी बारीक जानकारी उलब्ध करायी गई. प्रशिक्षण के लिए गठित कोषांग […]
शेखपुरा : 12 तारीख को चुनाव कार्य में लगाये जाने वाले मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का काम सोमवार को पूरा हो गया.
पीठासीन अधिकारी, माइक्रो आवजर्वर, गष्ती दल आदि को कागजी खानापूर्ति के साथ–साथ इवीएम के व्यवहारिक जानकारी दी़
सैद्धांतिक पहलुओं के बार में सभी बारीक जानकारी उलब्ध करायी गई. प्रशिक्षण के लिए गठित कोषांग के नोडल पदाधिकारी रत्न कुमार ने बताया कि अब लखीसराय से आगे वाले सभी सरकारी कर्मी को प्रशिक्षण दिया जायेगा़
प्रशिक्षण के बाद सभी कर्मी चुनाव सम्पादित करने के लिए पूरी तरह सक्षम है. इधर मतदान कार्य में लगाये जाने वाले कर्मियों को 09 अक्टबूर को अग्रीम राशि का भी भुगतान किया जाएगा.
मतदान में भाग लेने के लिए तथा सरल और सुगमता से इसे सम्पादित करने को लेकर सभी कोषांग द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है.