सत्ता का खेल खेल रहे हैं नीतीश कुमार : जीतन राम मांझी
शेखपुरा : हम के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने कहा कि वोट बैंक के लिए उन्हें सीएम का ताज तो पहनाया गया, लेकिन इसके पीछे मंशा सिर्फ मोहरा बना कर इस्तेमाल करना था. मीडिया की ही देन थी, जिन्होंने मुझे हमारी शक्ति का एहसास कराया़ वे चुनाव सभा को अरियरी के माहुली गांव में संबोधित […]
शेखपुरा : हम के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने कहा कि वोट बैंक के लिए उन्हें सीएम का ताज तो पहनाया गया, लेकिन इसके पीछे मंशा सिर्फ मोहरा बना कर इस्तेमाल करना था. मीडिया की ही देन थी, जिन्होंने मुझे हमारी शक्ति का एहसास कराया़ वे चुनाव सभा को अरियरी के माहुली गांव में संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि मात्र नौ माह के कार्यकाल में उन्हें तो व्यवस्था को समझने और बूझने में समय लग गया. इसके बाद जब हमें हमारे शक्ति और दायित्वों का एहसास हुआ, तब मात्र तीन माह के अंदर किसानों और गरीबों को मुफ्त बिजली जैसे कई बड़े जनहित के फैसले लिये. परंतु यह यह दुर्भाग्य है कि सीएम नीतीश कुमार ने उन फैसलों को अब तक लागू नहीं किया.
बिहार में सत्ता संग्राम के बुरे दिन जब आये तब महादलित का बेटा उन्हें याद आया और जब मतलब निकल गया, तब उसे बेज्जत कर गद्दी से उतरने को विवश कर दिया. इस मौके पर उन्होंने नीतीश और लालू पर बरसते हुए कहा कि इन दोनों को 25 सालों तक बिहार की जनता ने सत्ता की बागडोर संभालने का मौका दिया. लेकिन आजादी के 68 साल बाद भी बिहार की वाम मूलभूत सुविधाओं के लिए मुंहताज बनी है