शेखपुरा : फिल्म अभिनेता व कांग्रेस नेता राज बब्बर शुक्रवार को बरबीघा विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन कुमार के पक्ष में मेहुंस में महती जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा को झांसे देने में महारत हासिल है व बिहार की जनता को इससे बचना होगा. उन्होंने कहा कि बिहार का विकास बिहारी ही करेंगे कोई बाहरी नहीं.
क्योंकि घर के बेटे ही अपना होते है किराये पर लाये गये नहीं. राज बब्बर ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उनके पी एम नरेन्द्र मोदी पूंजीपतियों और औद्योगिक घरानों की सुख सुविधा देने वाली पार्टी है न तो गरीबों के प्रति मोदी का ध्यान है और न ही इनकी पार्टी का. एक तरफ पी एम मोदी अपने को चाय बेचने वाले गरीबों के बेटा जहां बताते हैं,वहीं पूरे ताम–झामक के साथ विदेश यात्रा पर जाते हैं.लोकसभा चुनाव के पूर्व नरेन्द्र मोदी और उनके पार्टी के लोग जहां महंगाई, कालेधन को वापस लाने के लिए चुनावी मुद्दा बनाया था. राज बब्बर ने भाजपा का साम्प्रदायिक पार्टी बतलाया.
ते हुए कहा कि इन्हें देश में अमन–चैन लाने से कोई मतलब नहीं है. कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह फिर आप ठगी का शिकार न हो और अपना एक–एक मत महागंठबंधन के उम्मीदवार सुदर्शन कुमार को मजबूत करना है. सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट ने कहा कि इस बाद चाहे मोदी और अमितशाह कुछ भी क्यों न कर ले किन्तु बिहार में महागंठबंधन की सरकार ही बनेगी.
सचिन पायलट ने कहा कि आज बिहार के लोग ही क्या पूरे भारत के लोग ठगी के शिकार समझ रहे हैं. इसका बदला बिहार के लोग अवष्य ही लेंगे. इसके बाद पष्चिम बंगाल, गुजरात सहित अन्य राज्यों में भी अभियान चलाया जायेगा. सभा को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चौधरी, पूर्व विधायिका सुनीला देवी, डाॅ अर्जून प्रसाद, सुरेश सिंह, प्रमोद चंद्रवंशी आदि लोगों ने भी संबोधित किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रत्याशी सुदर्शन कुमार ने कर सभा का समापन किया.