पंडालों की हो रही विशेष सजावट चलंत प्रतिमाओं की होगी आकर्षक भिड़त

शेखपुरा : असत्य पर सत्य की जीत का दशहरा त्योहार की तैयारी जोरों पर है. तैयारी में विभिनन पूजा समितियां पूजा के साथ समाज में साकारात्मक संदेश देने के लिए प्रतिमा पंडाल और पेंटिंग के जरिये आकर्षक का केन्द्र बिन्दू बनता जा रहा है. शहर के चांदनी चौक स्थित पटेल दुर्गा पूजा समिति मां दुर्गा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 4:42 AM

शेखपुरा : असत्य पर सत्य की जीत का दशहरा त्योहार की तैयारी जोरों पर है. तैयारी में विभिनन पूजा समितियां पूजा के साथ समाज में साकारात्मक संदेश देने के लिए प्रतिमा पंडाल और पेंटिंग के जरिये आकर्षक का केन्द्र बिन्दू बनता जा रहा है. शहर के चांदनी चौक स्थित पटेल दुर्गा पूजा समिति मां दुर्गा की विशाल प्रतिमा का रूप दिया जा रहा है.

पेंटर टौनी कहते है कि असत्य पर सत्य की जीत के लिए हुए दैव्य संघर्ष को चलंत प्रतिमा के जरिये प्रदर्शित किया जायेगा.

मिसाइल से उतरेगा राक्षस
पटेल दुर्गा पूजा समिति अपने भव्य पंडाल में राक्षस महिषासुर के बद्ध की घटना क्रम को दर्शाया जायेगा. इसके लिए आसमान से मिसाइल पर सवार होकर राक्षस मां दुर्गा से युद्ध करने के लिए प्रकट होंगे. इसके साथ ही मां दुर्गा की प्रतिमा विशाल कार्टून फटने के बाद उससे निकलकर प्रकट होंगे.
उसत्य और सत्य की लड़ाई में मां दुर्गा रौद्र रूप धारन युद्ध में कूद जाती है. इस युद्ध में महिषासुर और उनकी माता का बद्ध कर दिया जाता है. दशहरा के आकर्षण का मुख्य केन्द्र बिन्दू रहने वाले इस पूजा समिति कारीगर पेंटिंग टौनी ने बताया कि इस भव्य प्रतिमा निर्माण की लागत लगभग एक लाख रूपये की होगी.
चाइना टेंपल होगा मुख्य आकर्षण
शहर के हृदय स्थली चांदनी चौक इस वर्ष भव्य पूजा और पंडालों से सजा रहेगा. आकर्षक प्रतिमा के साथ–साथ भव्य पंडाल भी बनाये जायेंगे. पूजा कमिटी को सदस्य ज्ञान कुमार ने बताया कि इस बार प्रतिमा का मुख्य गेट को चाईना टेम्पल का स्वरूप दिया जा रहा है. इसके लिए शेखपुरा के अलावे पष्चिम बंगाल को कारीगर काम कर रहे है. लगभग 3.5 लाख की लागत से यहां भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version