प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा
बरबीघा : दशहरा पूजा को लेकर शहर के विभिन्न पूजा समितियों ने जहां तैयारी को अंतिम रूप देने में दिन रात एक किए हुए है. वहीं प्रतिमा निर्माण में लगे मुर्तिकार भी युद्धस्तर पर लग गए है. इसमें दुर्गा माता,सरस्वती माता, कार्तिक, भैंसासुर, लक्ष्मी माता, नरसिंग भगवान, काली माता, भारत माता की प्रतिमाओं कों मुर्तिकार […]
बरबीघा : दशहरा पूजा को लेकर शहर के विभिन्न पूजा समितियों ने जहां तैयारी को अंतिम रूप देने में दिन रात एक किए हुए है. वहीं प्रतिमा निर्माण में लगे मुर्तिकार भी युद्धस्तर पर लग गए है.
इसमें दुर्गा माता,सरस्वती माता, कार्तिक, भैंसासुर, लक्ष्मी माता, नरसिंग भगवान, काली माता, भारत माता की प्रतिमाओं कों मुर्तिकार रंग रोगन देने के साथ–साथ साज–सज्जा के काम में भी जोर–शोर से लगे है. यहां के बड़ी दुर्गा माता की प्रतिमा पुरानी परम्परा के अनुसार ही सौ वर्ष पूव्र की तरह उसकी साज–सज्जा रंग–रोगन से बनाई जाती है
जिसे बनाने वाले कलाकार राधाकृष्ण हलवाई के पिता पूर्व में बनाते थे निफर राधा कृष्ण द्वारा बनाया जाने लगा अब उनके पुत्र अमरकांत श्री बड़ी दुर्गा की प्रतिमा को बनाते आ रहे है. इस वर्ष शेखपुरा बुधौली के मुर्तिकार रवीरू उस्ताद भी स्टेट बैंक रोड के पास प्रतिमा को आकर्षक रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ा.