शेखपुरा : स्ट्रांग रूम में बंद किये गये इवीएम मशीन की निगरानी बाहर से भी अब की जा सकती है. चुनाव आयोग के निर्देश पर ज्यादा पारदर्शिता बरतने को यह नयी व्यवस्था की गयी है.
12 अक्तूबर को शांतिपूर्ण मतदान के बाद शेखपुरा और बरबीघा दोनों विधानसभा क्षेत्रों के 442 इवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा गया था. जवाहर नवोदय विद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाया गया है और वहीं 08 नवंबर को मतगणना की जायेगी. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्ट्रांग रूम में इवीएम को कैद करने के बाद उसे सील कर दिया गया था.
सील करने के समय चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि मौजूद थे. सील करने के बाद उसे केंद्रीय अर्धसैनिक बल की निगरानी में भी रख दिया गया था. सील करते समय ही सभी इवीएम को सीसीटीवी कवरेज में रखा गया था, परंतु उसकी निगरानी के लिए बाहर व्यवस्था नहीं थी.
अब जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी की मौजूद में स्ट्रांग रूम के बाहर भी मॉनिटर लगा दिया गया है, जिससे प्रत्याशी या उनके अधिकृत एजेंट तथा जिला प्रशासन के अधिकारी बाहर से ही इवीएम की स्थति देख सकते हैं. स्ट्रांग रूम के बाहर सुरक्षा घेरा के बाहर एक वाटरप्रूफ पंडाल भी ताना गया है,
जिसमें राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, उम्मीदवार तथा उसके अधिकृत प्रत्याशी बैठ कर इवीएम पर नजर रख सकते हैं. स्ट्रांग रूम की अधिक से अधिक पारदर्शिता को लेकर यह कदम उठाया गया है, जिससे प्रत्याशी को यह संतुष्टि प्राप्त हो सके कि उनके इवीएम के साथ अंदर कोई छेड़छाड़ नहीं की जा रही है तथा इवीएम में कैद उनका राजनैतिक भविष्य आठ नवंबर को सही सलामत बाहर आ सके.