पूजा-अर्चना के साथ उमड़े श्रद्धालु
शेखपुरा : आस्था का प्रतीक नवरात्र के साथ सोमवार को सप्तमी की देर शाम मां दुर्गा और भारत माता की प्रतिमाओं का पट खुल गया. जय माता की उद्घोष के साथ मां दुर्गा का पट खुलते ही श्रद्धालुओं का जन शैलाव उमड़ गया. बड़ी तायदाद में महिला एवं पुरूष श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन को […]
शेखपुरा : आस्था का प्रतीक नवरात्र के साथ सोमवार को सप्तमी की देर शाम मां दुर्गा और भारत माता की प्रतिमाओं का पट खुल गया. जय माता की उद्घोष के साथ मां दुर्गा का पट खुलते ही श्रद्धालुओं का जन शैलाव उमड़ गया. बड़ी तायदाद में महिला एवं पुरूष श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन को लेकर पूजा स्थलों पर एकत्रित हुए.
जयमाता दी के उद्घोष के साथ श्रद्धालूओं ने अपनी मन्नते मांगी. सोमवार की देर शाम जिला मुख्यालय के स्वर्णकार टोला स्थित बड़ी दुर्गा माता, मड़पसौना के बनिया दुर्गा माता, माहुरी दुर्गा माता, डी एम उ0 विद्यालय की मां दुर्गा, शाहु धर्मशाला की मां दुगा, खांडपर स्थित रामजानकी मंदिर की मां दुर्गा, इंदाय मुहल्ले की मां दुर्गा, गिरीहिण्डा, महादेव नगर और चांदनी चौक का पटेल दुर्गा पूजा समिति मां दगा आकर्षण का मुख्य केन्द्र बिन्दू रहा.
इसक ेसाथ ही जय जवान जय किसान, युवा सांस्कृतिक संघ और जय भारत जय भारती पूजा समिति का केन्द्र बिन्दू रहा. सोमवार की देर शाम बताशा लड्डु फुल मालाओं के साथ श्रद्धालु नारियल लेकर पूजा अर्चना करने के साथ मां देवी की भक्ति में रम गये.