पंडालों में उमड़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़
बरबीघा : नवरात्र सप्तमी सोमवार को दोपहर बाद से बरबीघा के विभिन्न पूजा पंडालों एवं देवी मंदिरों में माता देवी दुर्गा,लक्ष्मी,सरस्वती,गणेश,का्त्तितक समेत अन्य प्रतिमाओं को स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठान व पूजा अर्चना करने के बाद दर्शन पूजन के लिए पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. प्रतिमा स्थापित होने के बाद दशहरा की […]
बरबीघा : नवरात्र सप्तमी सोमवार को दोपहर बाद से बरबीघा के विभिन्न पूजा पंडालों एवं देवी मंदिरों में माता देवी दुर्गा,लक्ष्मी,सरस्वती,गणेश,का्त्तितक समेत अन्य प्रतिमाओं को स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठान व पूजा अर्चना करने के बाद दर्शन पूजन के लिए पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है.
प्रतिमा स्थापित होने के बाद दशहरा की रौनक से पूरा इलाका एकाएक जगमगा उठा. शहर के अधिकांश मोलल्ले में पूजा पंडालों के समीप और उसके आस–पास के इलाकों में आकर्षक सजावट लोगों को बर्वस अपनी और आकर्षित करने लगा है. नियम के अनुसार सबसे पहले झंडा चौक स्थित बड़ी दुर्गा माता की प्रतिमा स्थापित की गई.
इसके बाद महुआतल, आदर्श स्वर्णकार समिति, तैलिक ठाकुरवाड़ी, पुरानी शहर, सामाचक, कोयरीबीघा, नारायणपुर, गंजपर, महादेव गंज, बुल्लाचक, फैजाबाद आदि स्थानों के पूजा पंडालों एवं देवी स्थानों में प्रतिमा स्थापित किये जाने का सिलसिला आरंभ हो गया जो देर रात तक चलता रहा. ग्रामीण क्षेत्रें के डीह, मापदह, सर्वा, जयरामपुर, सामस, कुटौत, कुसेढ़ी आदि गांवों में भी दशहरा पूजा काफी उत्साह पूर्व मनाया जा रहा है.