ड्यूटी से गायब रहने वालों पर होगी कार्रवाई : डीएम
शेखपुरा : जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि दशहरा ड्यूटी में लगाये गये दंडाधिकारी को अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर तैनात रहने को कहा गया है. गायब रहने पर प्रशासन जीरो टॉलरेंस के आधार पर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करेगा. जिलाधिकारी सोमवार को दशहरा ड्यूटी में लगाये गये दंडाधिकारियों तथा पुलिस कर्मियों […]
शेखपुरा : जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि दशहरा ड्यूटी में लगाये गये दंडाधिकारी को अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर तैनात रहने को कहा गया है. गायब रहने पर प्रशासन जीरो टॉलरेंस के आधार पर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करेगा.
जिलाधिकारी सोमवार को दशहरा ड्यूटी में लगाये गये दंडाधिकारियों तथा पुलिस कर्मियों को संबोधित कर रहे थे. इंडोर स्टेडियम में विशेष तौर पर आयोजित इस संबोधन में एसपी राजेंद्र कुमार भील, डीडीसी निरंजन कुमार झा, एसडीओ सुबोध कुमार, डीसीएलआर युनूस अंसारी, एसडीपीओ परशुराम सिंह, सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिन्हा सहित सभी थानाध्यक्ष, पुलिस कर्मी और दंडाधिकारी मौजूद थे.
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि हालांकि यह जिला सांप्रदायिक सौहार्द के मामले में बहुत ही अच्छा है, फिर भी हमें पूरी तरह सतर्क रहना है. दशहरा मेला के दौरान पूरी सतर्कता बरतें. राज्य में चुनावी आचार संहिता लागू रहने के कारण पूजा-पंडालों को राजनैतिक अखाड़ा बनने न दें तथा मुहर्रम को देखते हुए दुर्गा पूजा प्रतिमा के विसर्जन का कार्य हर हाल में 23 तारीख तक करवा लें. उन्हें भी सभी नियमों की जानकारी दे दी गयी है.
दंडाधिकारी व पुलिस को संबोधित करते हुए एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि पूजा के दौरान तेज डीजे बनाने और शराब का सेवन कर मूर्ति विसर्जन जुलूस में भाग लेने वालों पर कानून के अनुसार सख्ती से पेश आयें.