शेखपुरा : जिला प्रशासन के कड़े रूख को देखते हुए दशहरा मेला के दौरान मनचलों की खैर नहीं है. सभी मेला क्षेत्रों के अलावा मेला देखने आने वाले लोगों के मार्ग में भी पुलिस की पूरी व्यवस्था की गयी है.
सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा पंडालों में भीड़ के समय महिलाओं के साथ बदसलूकी करने वालों पर नजर रखने तथा दबोचने के लिए महिला पुलिस के अलावा सादी वरदी में भी पुलिस तैनात किये गये हैं. इसके अलावा सभी पूजा समितियों को पहचान पत्र के साथ-साथ 10-10 वॉलेंटियर तैनात रखने को कहा गया है.
इन सभी वॉलेंटियर के मोबाइल नंबर भी पुलिस ने ले रखा है. उधर मेला के दौरान ड्यूटी पर लगाये गये सभी दंडाधिकारी भी अपने प्रतिनियुक्त स्थानों पर ड्यूटी संभाल ली है. मेला में लोगों को मदद पहुंचाने में पुलिस के साथ-साथ पूजा समिति के लोग भी लगे हुए हैं.
जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण दशहरा के लिए इस बार विशेष एहतियात बरतते हुए 100 से ज्यादा दंडाधिकारी तैनात कर रखा है. साथ ही, बीडीओ तथा थानाध्यक्ष को लोगों के आने-जाने वाले शहर से दूर के मार्ग पर भी गश्ती करने का निर्देश दिया है.
प्रशासन ने मेला तथा प्रतिमा विसर्जन के दौरान शराब के सेवन और तेज आवाज में डीजे या लाउडस्पीकर बजाने पर सख्त निर्देश जारी कर रखा है.
तेज डीजे बजाने वालों के उपकरण जब्त करते हुए कानूनी कार्रवाई की जायेगी तथा शराब का सेवन कर उपद्रव करने वाले या अशांति पैदा करने वालों को जेल की हवा खानी पड़ सकती है. पुलिस द्वारा उनके नाम से प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी कर रखा है.