शेखपुरा : मुहर्रम के अवसर पर कोई विवाद पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को निष्पक्षता से न्यायपूर्ण कार्रवाई तत्परता से करने का आदेश जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह व एसपी राजेंद्र कुमार भील ने जारी किया है. जिले में 71 स्थानों को मुहर्रम के लिए संवेदनशील घोषित करते हुए उन सभी स्थानों पर दंडाधिकारी तैनात किया हे.
साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष में भी अधिकारी सुरक्षित रखे गये हैं. जिला प्रशासन ने इस मामले में पूरे जिले को सुरक्षा की दृष्टि से तीन जोन में बांटते हुए 95 दंडाधिकारी तैनात किये हैं. 06341-223254 टेलीफोन के अधीन अनुमंडल कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष दशहरा समाप्ति के बाद से 25 तारीख तक खुला रहेगा.
जिले के शेखपुरा और अरियरी प्रखंड को कुल ज्यादा ही संवेदनशील घोषित किया है. अरियरी प्रखंड अंतर्गत हुसैनाबाद और ककराम में कब्रिस्तान तथा तालाब की घेराबंदी को लेकर पूर्व के विवाद को ध्यान में रख कर विशेष सतर्कता और निगरानी पर जोर दिया है. जिलाधिकारी तथा एसपी ने संयुक्त आदेश में थानाध्यक्षों को विशेष जिम्मेवारी दी है.
सभी प्रखंड क्षेत्र में विधि व्यवस्था का पूरा भार बीडीओ को दे दिया गया है तथा उन्हें जवाबदेह और उत्तरदायी भी बनाया गया है. मुहर्रम के अवसर पर विधि व्यवस्था तथा सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने तथा संयुक्त आदेश के शत-प्रतिशत अनुपालन के लिए अनुमंडलाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को उत्तरदायित्व दिया गया है.
मुहर्रम के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग व अग्निशामक को भी सतर्क किया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष के अलावा बरबीघा में भी एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है तथा वहां भी चलंत चिकित्सा टीम और अग्निशामक को तैनात किया गया है. दशहरा और मुहर्रम को लेकर इस चुनावी माहौल में प्रशासन कोई कोर कसर बाकी नहीं रहने देना चाहता है.