महा अष्टमी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

शेखपुरा : शारदीय नवरात्र के अवसर पर महाअष्टमी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ बड़ी संख्या में पूजा पंडालों की ओर उमड़ी. मंगलवार को सवेरे से ही महिलाएं महाअष्टमी को लेकर मां दुर्गा के आंचल में खोइछा भराई का अनुष्ठान शुरू कर दिया. खोइछा भराई के द्वारा महिलाएं अपने परिवार के सुख समृद्धि तथा आरोग्य की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2015 4:27 AM

शेखपुरा : शारदीय नवरात्र के अवसर पर महाअष्टमी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ बड़ी संख्या में पूजा पंडालों की ओर उमड़ी. मंगलवार को सवेरे से ही महिलाएं महाअष्टमी को लेकर मां दुर्गा के आंचल में खोइछा भराई का अनुष्ठान शुरू कर दिया. खोइछा भराई के द्वारा महिलाएं अपने परिवार के सुख समृद्धि तथा आरोग्य की कामना मां दुर्गा से करती रही.

वैसे तो मां दुर्गा का पट यहां बीते शाम ही कई जगहों पर खुल गया था. श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ बच्चों को संग लेकर मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन करने में जुट गये थे. इस अवसर पर लोग मां दुर्गा की आरती तथा प्रसाद भी ग्रहण कर रहे थे. नगर क्षेत्र के चांदनी चौक से लेकर खांड पर तक, इंदाय से गिरिहिंडा तक तथा बाजार क्षेत्र के बिचली गली में दर्शनार्थियों का तांता लगा हुआ था.

इसके अलावे ग्रामीण क्षेत्र हथियावां,कटारी आदि में भी लोग पूरे उत्साह के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन में जुट गये थे. दुर्गापूजा के अवसर पर बनाये गये विशाल व भव्य पंडाल भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रहे थे. पटेल दुर्गा पूजा समिति तथा गिरिहिंडा में बनाये गये भव्य तथा विशाल पूजा पंडाल का चित्र लोग अपने स्मार्ट फोन में लेकर सोशल मीडिया में शेयर भी कर रहे थे. कइ्र पूजा पंडालों में लोग मां दुर्गा के साथ सेल्फी भी ले रहे थे.

इस अवसर पर युवा,बच्चे, महिला सभी बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे थे. दुर्गापूजा को लेकर पूजा समितियों द्वारा वोलेंटियर भी तैनात किये गये थे. वॉलेंटियर आने-जाने वाले श्रद्धालु की मदद कर रहे थे. पूजा पंडालों के आसपास पूरा मेला का सा माहौल बन गया है.चाट-पकौड़े की दुकान के अलावा कई अस्थायी मिठाई के दुकान भी सज गयी है.

इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए कई प्रकार के आकर्षक आधुनिक खिलौने और गुब्बारा बेचने वाले भी पंडालों के आसपास जम गये हैं. पूजा पंडालों के आसपास नारियल और धूप अगरबत्ती भी खूब बिक रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version