सक्रिय रहा नियंत्रण कक्ष
नवादा (नगर) : दुर्गापूजा व मुहर्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है़ डीडीसी एमएस कैसर सुलतान के नेतृत्व में बने नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे पदाधिकारी व कर्मचारी मेला की सफलता में लगे रहे. डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि जिले में दुर्गापूजा व मुहर्रम […]
नवादा (नगर) : दुर्गापूजा व मुहर्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है़ डीडीसी एमएस कैसर सुलतान के नेतृत्व में बने नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे पदाधिकारी व कर्मचारी मेला की सफलता में लगे रहे. डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि जिले में दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर क्या स्थिति है इसकी रिपोर्ट सभी स्थानों से ली जा रही है. 261 चिह्नित स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
हालात की जानकारी कंट्रोल रूम द्वारा लगातार ली जा रही है. जिले भर में दुर्गापूजा का उत्सव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार है. नियंत्रण कक्ष के पास दमकल, वज्रवाहन, एंबुलेंस के साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. ताकि, किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तत्काल कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित किया जा सके. नियंत्रण कक्ष 25 अक्तूबर तक कार्य करेगा.