शेखपुरा : कड़ी सुरक्षा के बीच मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन का काम शुरू कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने सभी दुर्गा-पूजा समिति को शुक्रवार की देर रात तक सभी प्रतिमाओं का विसर्जन कर देने का अल्टीमेटम दिया है.
जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के लिए पूजा समितियों को हर संभव मदद पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है. प्रशासन द्वारा विसर्जन स्थल गिरिहिंडा स्थित खीरी पोखर में अस्थायी नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है.
प्रतिमा विसर्जन स्थल पर गोताखोर भी तैनात किये गये हैं. इसके अलावा विसर्जन मार्ग और विसर्जन स्थल पर रोशनी की व्यवस्था की गयी है. जिसके कारण किसी भी समय प्रतिमा विसर्जन में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना करना नहीं पड़े. उन्होंने बताया कि खीरी पोखर स्थित बनाये गये अस्थायी नियंत्रण कक्ष में अधिकारी की तैनाती कर दी गयी है.
शांतिपूर्ण प्रतिमा विसर्जन के पूर्व अधिकारी तथा पुलिस चैन से नहीं बैठेगी. जिलाधिकारी ने बताया कि इसके पूर्व पूरे जिले में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ लोगों ने दशहरा मनाया.
शेखपुरा तथा बरबीघा दोनों शहरी क्षेत्र में सभी स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइट से रौशन लोगों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. जिला प्रशासन ने सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात कर रखा था.
भीड़-भाड़ वाले इलाके में वाहनों के आवाजाही पर रोक लगा दी गयी थी. जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह तथा एसपी राजेंद्र कुमार भील भी स्वयं यातायात के बंधनकारी नियमों का पालन करते हुए पैदल ही निगरानी की. जिलाधिकारी ने बताया कि जांच तथा निरीक्षण क्रम में एकाध स्थानों को छोड़ कर सभी प्रतिनियुक्त स्थलों पर दंडाधिकारी मुस्तैद पाये गये.