आरएसएस कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस
शेखपुरा : विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ द्वारा शस्त्र पूजन व स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित पथ संचालन में सैकड़ों स्वयं सेवकों ने भाग लिया. पथ संचालन में शामिल स्वयंसेवक पूरे गणवेस (डे्रस) में थे. पथ संचालन शहर के सरस्वती शिशु मंदि के प्रांगण से निकलकर कटरा चौक,गोला रोड,लालबाग,बुधौली,महादेव नगर […]
शेखपुरा : विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ द्वारा शस्त्र पूजन व स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित पथ संचालन में सैकड़ों स्वयं सेवकों ने भाग लिया. पथ संचालन में शामिल स्वयंसेवक पूरे गणवेस (डे्रस) में थे. पथ संचालन शहर के सरस्वती शिशु मंदि के प्रांगण से निकलकर कटरा चौक,गोला रोड,लालबाग,बुधौली,महादेव नगर होते हुए अरघौती पोखर पहुंच समापन किया गया.
इसके पूर्व सरस्वती शिशु मंदिर में शस्त्र लाठी का पूजन किया गया. इस अवसर पर प्रांत कार्यवाह विनेश जी ने बौद्धिक संबोधन में कहा कि संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हड़गवार ने विजयादशमी के अवसर पर ही 1925 में नागपुर में संघ की स्थापना की थी. उन्होंने विजयादशमी वे उत्सव मनाए जाने पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के इस महत्वपूर्ण दिन को ही आदि काल में मातृशक्ति व स्त्री शक्ति की प्रधानता को सिद्ध किया है.
मां दुर्गा चंडिका रूप में शुभ निशुंभ नामक अत्याचारी असुरों का बध किया. भगवान राम ने रावण,कृष्ण ने कंस का बध किया शिवाजी ने मुगलों पर विजयी प्राप्त कर हिंदू धर्म व सहिस्नुता की रक्षा की. देश वासियों में कार्य संस्कृति का मूल मंत्र देश के लिए जीना मरना होगा. शांति सबसे बड़ा धर्म है जो सभी देशवासियों का राष्ट्रधर्म होना चाहिए.