विकास बनाम जात की लड़ाई है नालंदा में : राजीव रंजन
एकंगरसराय : इस्लामपुर के पूर्व विधायक व भाजपा के नेता राजीव रंजन ने एकंगरसराय में बताया कि आज होने वाले विधानसभा चुनाव में एक तरफ विकास का मुद्दा है तो दूसरी तरफ जात-पात का. लोगों को यह तय करना है कि वे जात-पात को वोट देंगे या विकास को. रंजन ने कहा कि नरेंद्र मोदी […]
एकंगरसराय : इस्लामपुर के पूर्व विधायक व भाजपा के नेता राजीव रंजन ने एकंगरसराय में बताया कि आज होने वाले विधानसभा चुनाव में एक तरफ विकास का मुद्दा है तो दूसरी तरफ जात-पात का. लोगों को यह तय करना है कि वे जात-पात को वोट देंगे या विकास को.
रंजन ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी का एक ही नारा है सबका साथ सबका विकास,जबकि महागंठबंधन के नेता जात-पात करने पर आमद है. उन्होंने कहा कि बिहार में 90 हजार स्कूल में कोई ऐसा स्कूल नहीं है, जहां पढ़ाई होता है. बच्चे और अभिभावकों को पढ़ाई जगह सरकारी प्रलोभन दिये जाते हैं. हर साल लगभग 18 हजार करोड़ रुपये खर्च करके पढ़ाई नगण्य हो रही है.
नीतीश और लालू में एक समानता है कि एक विकास की बात नहीं करते दूसरा विकास की बात पर अमल नहीं करते. रंजन ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में थोड़ी असमानता है कि लालू जी के वक्त में किसी काम के लिए जितना पैसा देना होता था, उससे तीन सौ प्रतिशत नजराना अभी देना पड़ता है. पिछले 27 महीने में नीतीश जी के शासन में हुए गड़बड़ी की अगर जांच की जाय तो सारे घोटाले का परदाफाश हो जायेगा.