शेखपुरा पहुंचेंगे स्पेन के दंपती

शेखपुरा : स्पेन की एसेसोरिया मानरोस प्रा0 लिमिटेड नामक कम्पनी के फांउटर मेम्बर व दंपती मि कारलेस मोनरोस कैवस और उनकी पत्नी क्रिस्टिना बरनेस गोमेज गुरुवार को शेखपुरा पहुंचेंगे. स्पेन के बुजुर्ग दंपती दूसरी बार करीब सात साल बाद बिहार दौरे पर शेखपुरा पहुंचेंगे. उनके करीबी एकसारी गांव निवासी व बुद्धा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 4:48 AM

शेखपुरा : स्पेन की एसेसोरिया मानरोस प्रा0 लिमिटेड नामक कम्पनी के फांउटर मेम्बर व दंपती मि कारलेस मोनरोस कैवस और उनकी पत्नी क्रिस्टिना बरनेस गोमेज गुरुवार को शेखपुरा पहुंचेंगे. स्पेन के बुजुर्ग दंपती दूसरी बार करीब सात साल बाद बिहार दौरे पर शेखपुरा पहुंचेंगे. उनके करीबी एकसारी गांव निवासी व बुद्धा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य रविभूषण व डायरेक्टर शशिभूषण दंपती का शेखपुरा में स्वागत करेंगे.

विद्यालय के फांउडर मेम्बर प्रीति कुमारी ने बताया कि शहर के गिरीहिण्डा चौक स्थित बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल के आधुनिक कम्प्यूटर क्लास का उदघाटन भी करेंगे. स्पेन के बुजूर्ग दाम्पत्य शेखपुरा के सामस विष्णु धाम, मटोखर दह, पिंड शरीफ, गिरीहिण्डा पहाड़, श्यामा सरोवर पार्क समेत अन्य पर्यटन क्षेत्रें का भ्रमण कर एकसारी गांव में ही विश्राम करेंगे.

इस दौरान स्कूली बच्चे और ग्रामीण भारतीय संस्कृति और बिहारी सभ्यता के साथ दोनो विदेशी अतिथि का भव्य स्वागत करेंगे. स्पेन के अतिथि के स्वागत को लेकर अभी से ही तैयारी की जा रही है. स्पेन के अतिथि शेखपुरा के साथ नालंदा, गया, वैशाली, पटहना समेत बिहार के अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भी जायजा ले सकते है.

Next Article

Exit mobile version