फुटपाथियों के बहुरेंगे दिन
शेखपुरा : अतिक्रमण और जाम की स्थितियों में अक्सर प्रशासनिक सख्तियों के दायरे में आने वाले फुटपाथी कारोबारियों के भी अब दिन बहुरेंगे. इसके लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत विभिन्न संस्थानों के द्वारा पहल कदमी की जा रही है. मंगलवार को स्थानीय टाउन हॉल के समीप शेखपुरा शहर के फुटपाथियों की एक दिवसीय […]
शेखपुरा : अतिक्रमण और जाम की स्थितियों में अक्सर प्रशासनिक सख्तियों के दायरे में आने वाले फुटपाथी कारोबारियों के भी अब दिन बहुरेंगे. इसके लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत विभिन्न संस्थानों के द्वारा पहल कदमी की जा रही है. मंगलवार को स्थानीय टाउन हॉल के समीप शेखपुरा शहर के फुटपाथियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
इस प्रशिक्षण में फुटपाथी कारोबारियों को बाजार के प्रति उनके अधिकार और कर्तव्य की भी अहम जानकारी दी गयी. इसके साथ ही लोगों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से भी अवगत कराया गया. इस मौके पर संवर्धन अभियान के तहत फुटपात दुकानदार संगठन की जरूरत व संचालन के लिए टाउन लेवल फेडरेशन की बैठक में बैजू शंकर गिरि एवं उमेश मालाकार ने मुख्य रूप से प्रशिक्षण दिया.
शेखपुरा शहर में लगभग 400 फुटपाती काराबारियों का बायोमीटरिक सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. बचे हुए सर्वे का काम इसी माह सम्पन्न होगा. ताकि अगले माह के प्रथम सप्ताह में फुटपाती कारोबारियों का पहचान पत्र निर्गत करने के लिए फोटोग्राफी कराया जायेगा. इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष बबलु कुमार सचिव प्रमोद कुमार कोषाध्यक्ष चंद्रिका दास कारोबारी प्रमोद कुमार, गणेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.