शेखपुरा -सुमका पथ जांच के घेरे में
शेखपुरा : शेखपुरा से सुमका जाने के लिए बनाये जाने वाली संपर्क पथ जांच के घेरे में आ गया है. 20 किमी लंबी इस ग्रामीण सड़क के गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगाया गया है. जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने इस मामले में जांच टीम गठित कर दी है. जांच टीम को सड़क की गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने […]
शेखपुरा : शेखपुरा से सुमका जाने के लिए बनाये जाने वाली संपर्क पथ जांच के घेरे में आ गया है. 20 किमी लंबी इस ग्रामीण सड़क के गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगाया गया है. जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने इस मामले में जांच टीम गठित कर दी है. जांच टीम को सड़क की गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने का जिम्मा दिया गया है तथा इस मामले में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं पाये जाने पर संबंधित दोषी की पहचान कर उसकी जिम्मेवारी भी तय करने को कहा गया है.
जिलाधिकारी ने जांच टीम को जल्द रिपोर्ट करने को कहा है. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शेखपुरा के जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी ने इस मामले में जिलाधिकारी से शिकायत की थी. विधायक ने इस महत्वकांक्षी सड़क के निर्माण में घटिया गुणवत्ता का आरोप लगाते हुए दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इस शिकायत पर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कमेटी गठित की है. डीडीसी निरंजन कुमार झा को इस जांच कमेटी का प्रधान बनाया गया है तथा ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता और शेखपुरा बीडीओ को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है. कमेटी को शीघ्र जांच पूरा कर रिपोर्ट देने को कहा गया है.