श्रृंगार व्यवसायी पर जानलेवा हमला,जख्मी

बच्चों की बेहतरीन प्रस्तुति ने किया आकर्षित शेखपुरा : शहर के गिरीहिण्डा स्थित शिक्षण संस्थान बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की बेहतरीन प्रस्तुति देश मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे स्पेनिश दम्पत्ति भावुक हो उठे. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम का खुब लुफ्त उठाया. इसके साथ–साथ अपने ही अंदाज में बच्चों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 6:23 AM

बच्चों की बेहतरीन प्रस्तुति ने किया आकर्षित

शेखपुरा : शहर के गिरीहिण्डा स्थित शिक्षण संस्थान बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की बेहतरीन प्रस्तुति देश मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे स्पेनिश दम्पत्ति भावुक हो उठे.
इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम का खुब लुफ्त उठाया. इसके साथ–साथ अपने ही अंदाज में बच्चों की जमकर हौसला–आफजाई भी की. इससे पहले शेखपुरा पहुंचे स्पेन के एक फाइनेंसियल कम्पनी के चेयरमैन मि0 कार्लोस एवं उनके पत्नी क्रस्तिीना ने उक्त विद्यालय में कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन भी किया.
इस दौरान उन्होनें स्कूली बच्चों को बेहतर पढ़ाई के प्रति गंभीर रहते हुए कठिन मेहनत के लिए प्रेरित भी किया. इस दौरान निदेशक ने कहा कि बेहतर शिक्षा व्यवस्था की दिशा में विद्यालय प्रशासन जहां तेजी से अपना कदम आगे बढ़ा रहा है. इसी क्रम में अगले माह से ही संस्थान में स्पेनिश भाषा की भी पढ़ाई शुरू की जायेगी.
इसके बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में दौरान छात्र आशीष कुमार ने स्पेनिश गीत गाकर मुख्य अतिथियों का दिल जीत लिया. वहीं नन्हीं तान्या एवं संजना ने सरस्वती वंदना तथा आसमान में चंदा गोल नाट्य पर पारित एवं आयुषी ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी.
इसके अलावे घंटों तक चले इस कार्यक्रम में अन्य छात्र–छात्राओं ने बढ़चढ़कर अपनी प्रस्तुति दी. छात्र–छात्रओं को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर प्राचार्य शशिभुषण, पायल कुमारी, रष्मि कुमार, मन्नु कुमार समेमत कई अन्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम में विदेश से पहुंचे अतिथियों की मौजूदगी से बच्चे भी काफी उत्साहित दिखे.

Next Article

Exit mobile version