संजीत की हत्या के बाद लोगों का फूटा गुस्सा
अरियरी : अरियरी के कसार सहायक थानान्तर्गत वृंदावन गांव के पत्थर व्यवसाई संजीत कुमार की हत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा एक बार फिर फूट पड़ा. बुधवार की सुबह बड़ी तायदाद में आक्रोशित ग्रामीण लाठी डंडा और पत्थर से लैस होकर हत्या आरोपित संजय मंडल का वृंदावन गांव स्थित आवास पर जूटे और […]
अरियरी : अरियरी के कसार सहायक थानान्तर्गत वृंदावन गांव के पत्थर व्यवसाई संजीत कुमार की हत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा एक बार फिर फूट पड़ा.
बुधवार की सुबह बड़ी तायदाद में आक्रोशित ग्रामीण लाठी डंडा और पत्थर से लैस होकर हत्या आरोपित संजय मंडल का वृंदावन गांव स्थित आवास पर जूटे और हत्या में इस्तेमाल मैजिक गाड़ी एवं एक बाइक को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके साथ ही जे. सी. बी. मशीन में बांधकर क्षतिग्रस्त वाहनों को कसार ओपी में पहंुचा दिया.
इस दौान हत्या आरोपी के घर में महिला सदस्य और बच्चे डरे और सहमे हुए घर में दूबके रहे. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि निर्दोष की हत्या का एक परिवार का घर उजाड़नें वाले को इससे भी बड़ी सजा मिलनी चाहिए, वृंदावन गांव में सुबह करीब 09 बजे की घटना के बाद भी ग्रामीणों में आक्रोश चरम पर है. इधर कसार ओपी प्रभारी बलराम प्रसाद ने बजाया कि हत्या आरोपी संजय मंडल के द्वारा हत्या संलीत को अगवा कर जिस मैजिक गाड़ी से घटना स्थल ले जाया गया उस गाड़ी के साथ क्षतिग्रस्त अवस्था में जप्त कर लिया.