छठ घाटों की सफाई जल्द शुरू होगी
शेखुपरा : चुनावी भाग दौड़ और दशहरे की चहल–पहल के बाद नगर परिषद ने पर्व को लेकर छठ घाटों को व्यवस्थित करने की मुहिम में जुट गयी है. गुरुवार को रतोईया छठ घाट की सफाई के लिए अभियान शुरू किया गया. इस मौके नगर परिषद लोक लेखा समिति के अध्यक्ष गंगा कुमार यादव, पार्षद दिनेश […]
शेखुपरा : चुनावी भाग दौड़ और दशहरे की चहल–पहल के बाद नगर परिषद ने पर्व को लेकर छठ घाटों को व्यवस्थित करने की मुहिम में जुट गयी है. गुरुवार को रतोईया छठ घाट की सफाई के लिए अभियान शुरू किया गया.
इस मौके नगर परिषद लोक लेखा समिति के अध्यक्ष गंगा कुमार यादव, पार्षद दिनेश कुमार, प्रधान लिपिक अवधेश प्रसाद ने सफाई कार्य का जायजा लिया. इस साल बारिस कम होने से नदी में पानी नहीं रहने से मुस्किले खड़ी हो गयी है.
घंटों मंथर के बाद किसानों के निजी नलकूप से किराये पर पानी भरने अथवा बोरिंग और समरसेबुल पंप लगाने के फैसले लिए गये. किसानों से बातचीत के बाद ही अंतिम फैसला लिया जायेगा.
इसके साथ ही पूर्व दिशा में घाट निर्माण कार्य में भी तेजी लाने की हिदायत दी गयी. लोक लेखा अध्यक्ष ने बताया कि नगर परिषद के सभी छठ घाटों की सफाई एवं नागरिक सुविधा के लिए कार्य किया जाना है. इसके कारण अभी से तैयारियां शुरू कर दी गयी है.