शेखुपरा : शेखपुरा पहुंचे स्पैनिश दंपती ने गुरुवार की अहले सुबह जिले का ऐतिहासिक सामस विष्णुधाम का जायजा लिया. इस दौरान मि कार्लोस मोनरोस कैवस एवं उनकी पत्नी क्रस्तिीना बानैस ने विष्णुधाम पहंंच इससे जूड़े तमाम बिन्दुओं को गहराई से जाना. इस दौरान मौके पर विष्णुधार न्यास समिति के अध्यक्ष व जाने–माने चिकित्सक डाॅ कृष्ण मुरारी ने उन्हें विष्णुधाम के मंदिर में विश्व की सबसे बड़ी विष्णु की मूर्ति (साढ़े सात फुट) के संबंध में जानकारी दी.
तालाब की खुदाई के दौरान मिली इस मुर्ति के बाद तिरूपति में बालाजी मंदिर की तर्ज पर कराये जा रहे मंदिर निर्माण एवं पर्यटन स्थल के रूप में इसे विकसित करने की दिशा में उठाये जा कदमों के स्कूल के निदेशक रविभुषण ने भुमिका निभाई. बहरहाल मौके पर मि कार्लोस ने कहा कि विष्णुधाम को पर्यटन स्थल के रूप में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति की दिशा में उनके द्वारा अवष्यक कदम उठाये जायेंगे.
स्पेन में इसका व्यापक प्रचार–प्रसार एवं स्पेन से भारत पहुंचने वाले पर्यटकों को शेखपुरा आने के प्रति भी प्रेरित किया जायेगा. इसके अलावे उन्होंने जरूरत पड़ने पर आर्थिक सहायता मुहैया कराने का भी आष्वासन दिया. इससे पहले स्पैनिश दम्पत्ति ने शेखपुरा ऐतिहासिक गिरीहिण्डा पहाड़ का भी जायजा लिया. इस दौरान सामस बुर्जूग मुखिया पंकज कुमार सिंह, समाजसेवी वीरेन्द्र महतो, सुरेश कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.