अगलगी के शिकार व्यवसायी को मदद

शेखपुरा : अपने हिस्से की जमीन बेचकर किराना दुकान में अपनी पूंजी का दाव लगाने वाले विजय को भले ही बदकीस्मती ने बरबादी के कगार पर ला छोड़ा हो. परंतु जिले का व्यवसाय समूह ने मदद का फैसला लेकर मिशाल कायम किया है. अरियरी प्रखंड के भोजडीह गांव निवासी विजय कुमार शेखपुरा शहर के खांडपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 4:19 AM

शेखपुरा : अपने हिस्से की जमीन बेचकर किराना दुकान में अपनी पूंजी का दाव लगाने वाले विजय को भले ही बदकीस्मती ने बरबादी के कगार पर ला छोड़ा हो. परंतु जिले का व्यवसाय समूह ने मदद का फैसला लेकर मिशाल कायम किया है. अरियरी प्रखंड के भोजडीह गांव निवासी विजय कुमार शेखपुरा शहर के खांडपर मुहल्ले में किराना दुकान चलाते हैं.

इसी माह नवरात्र की नवमी की अहले सुबह भीषण अगलगी की घटना ने विजय की पूंजी को नष्ट कर बरबादी के कगार पर पहुंचा दिया. इस घटना के बाद मिशाल कायम करते हुए शहर के डिस्ट्रीव्यूटर एसोसियेशन ने दोबारा कारोबार स्थापित करने में विजय को आर्थिक मदद पहुंचाने का सामूहिक फैसला लिया.

Next Article

Exit mobile version