शेखपुरा : मेंहुस थाने के माफो गांव में एक युवक की गला काट कर हत्या कर शव को विद्यालय भवन में फेंक दिया गया. मृतक करीब 33 वर्षीय शिवालक यादव का गांव के ही एक विधवा के साथ दाम्पत्य जीवन गुजारने को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद हत्या का मुख्य कारण बताया जा रहा है. मृतक बीती शाम से ही लापता था.
अगली सुबह उसकी लाश प्राथमिक विद्यालय, माफो के पुराने व जर्जर भवन के कमरे में पाया गया. धड़ से कुछ ही दूरी पर उसका कटा हुआ सिर पड़ा हुआ मिला. पुलिस अधिकारियों से जानकारी के मुताबिक मृतक तीन बच्चों का पिता है एवं उसकी पत्नी का निधन कई वर्ष पहले हो चुका है. वहीं, गांव के ही एक बच्चे की मां पूर्व सरपंच विधवा उषा देवी के साथ एक ही घर में पति–पत्नी की तरह करीब चार साल से रह रहा था.
इस मामले को लेकर उक्त महिला के ससुराल वाले एवं कुछ अन्य ग्रामीणों में नाराजगी थी. दोनों के बीच कई बार विवाद भी हुआ था. परंतु, इसके बावजूद पिछले कुछ वर्षों से दोनों एक ही घर में रह रहे थे. इसी दौरान बीती शाम से मृतक का कहीं कुछ अता-पता नहीं था एवं अगली सुबह उसकी लाश मिली.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ परशुराम सिंह, थानाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे एवं मामले की छानबीन की. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने पूर्व सरपंच उषा देवी का फर्द बयान भी लिया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है एवं शीघ्र ही हत्यारों को दबोच लिया जायेगा.