मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू

शेखपुरा : मतगणना कार्य में लगाये जानेवाले कर्मियों के प्रशिक्षण का कार्य बुधवार को शुरू हो गया. जवाहर नवोदय विद्यालय में यह प्रशिक्षण अभी आगे भी जारी रहेगा. मतगणना कार्य में मुख्यत: बैंक कर्मी, जीवन बीमा निगम के कर्मी और तकनीकी विभाग के अधिकारी लगाये गये हैं. प्रशिक्षण के दौरान जिले में तैनात राजपत्रित अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 5:30 AM

शेखपुरा : मतगणना कार्य में लगाये जानेवाले कर्मियों के प्रशिक्षण का कार्य बुधवार को शुरू हो गया. जवाहर नवोदय विद्यालय में यह प्रशिक्षण अभी आगे भी जारी रहेगा. मतगणना कार्य में मुख्यत: बैंक कर्मी, जीवन बीमा निगम के कर्मी और तकनीकी विभाग के अधिकारी लगाये गये हैं. प्रशिक्षण के दौरान जिले में तैनात राजपत्रित अधिकारी को भी प्रशिक्षण दिया गया.

राजपत्रित अधिकारी को मतगणना के दौरान सभी टेबुल पर बतौर प्रेक्षक तैनात किया जायेगा. मतगणना कार्य में कर्मी के साथ-साथ एक सहायक और एक-एक अनुसेवक भी तैनात रहेंगे. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी रतन कुमार ने बताया कि इसके पहले 30 अक्तूबर को सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया था.
इन मास्टर ट्रेनर द्वारा सभी मतगणना कर्मी को मततगणना कार्य के बारीकियों को बताया गया. मतगणना कार्य में पहले मतदान केंद्र पर मतदान कराने गये पीठासीन पदाधिकारी की डायरी तथा इवीएम के कंट्रोल यूनिट में डाले गये कुल मतों को मिलाया जायेगा. उसके बाद कंट्रोल यूनिट में सभी उम्मीदवारों के मतों को अलग-अलग अंकित कर उसे कुल डाले गये मतों से मिलान किया जायेगा.
उसके बाद सभी संख्या को निर्वाची पदाधिकारी के टेबुल तक पहुंचा दिया जायेगा और पुन: कंट्रोल यूनिट को सील कर दिया जायेगा. उन्होंने आगे बताया कि सभी 14 टेबुल से सूची आ जाने के बाद प्रत्येक चक्र में निर्वाची पदाधिकारी
द्वारा उसकी घोषणा की जायेगी. मतगणना के लिए दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए 14-14 टेबुल बनाये गये हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय के बहुद्देशीय सभागार को दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग विभक्त कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version