मेरे सपनों का शहर बनाने के लिए बच्चों के बीच प्रतियोगिता

बिहारशरीफ : बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में पहल करते हुए नगर निगम द्वारा शुक्रवार को शहर के छह निजी विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.आरपीएस स्कूल, आशा मेमोरियल, सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल, संत जोसेफ, आरपीएस पब्लिक स्कूल च डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सभी स्कूलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 5:41 AM

बिहारशरीफ : बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में पहल करते हुए नगर निगम द्वारा शुक्रवार को शहर के छह निजी विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.आरपीएस स्कूल, आशा मेमोरियल, सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल, संत जोसेफ, आरपीएस पब्लिक स्कूल च डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

सभी स्कूलों के तीन हजार छात्रों के बीच मेरे सपनों का शहर विषय पर निबंध प्रतियोगिता हुई. बच्चों को एक हजार शब्द में निबंध लिखने को कहा गया है. निबंध प्रतियोगिता में पहला से तीसरा स्थान लाने वाले छात्रों को नगर निगम द्वारा इनाम दी जायेगी.

आरपीएस पब्लिक स्कूल मकनपुर में लोगों के संबोधित करते हुए नगर आयुक्त कौशल कुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी के दूसरे चरण में बिहारशरीफ को स्थान मिले इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है. शिक्षक,छात्र से लेकर आम नागरिक माई जीओवी डॉट इन पर ऑन लाइन वोटिंग करें ताकि अधिक से अधिक मार्क मिल सके. साथ ही ऑफ लाइन के तहत नगर निगम से फॉमेट लेकर भी अपनी राय देकर स्मार्ट सिटी बनाने में सहयोग दे.

Next Article

Exit mobile version