शेखपुरा : बकाया मांगने पर एक दोस्त द्वारा अपने ही दोस्त को कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिये जाने का मामला सामने आया है. घटना करण्डे थाना क्षेत्रन्तर्गत कपासी गांव की है.
बीती देर रात्रि की घटना में मृतक संजीव सिंह उर्फ बोतल सिंह (35 वर्ष) के शरीर के विभिन्न हिस्सों पर कुल्हाड़ी से कई बार प्रहार किया गया. घटना के बाद बुरी तरह जख्मी बोतल सिंह को सदर अस्पताल लाया गया, फिर पटना रेफर कर दिया गया. इस दौरान रास्ते में ही जख्मी ने दम तोड़ दिया.
घटना को लेकर अहले सुबह ही एसडीपीओ परशुराम सिंह, करण्डे थानाध्यक्ष महानंद झा समेत अन्य पुलिस अधिकारी उक्त गांव पहुंचे एवं मामले की छानबीन की. इस मामले को लेकर मृतक की विधवा गुडि़या देवी ने पंकज सिंह उर्फ ढेहु सिंह समेत अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक का खेत उसका दोस्त पंकज उर्फ ढेहु सिंह पट्टा पर लिया था. मृतक खेत के पट्टे की बकाया राशि 12500 रुपये विगत दिनों से मांग रहा था. इसी क्रम में घटना की संध्या भी दोनों दोस्तों के बीच कहा सुनी हुई थी. इसके कुछ घंटे बाद मृतक एक बार फिर आरोपित के घर गया था एवं दोनों ने साथ में ही खाया पीया भी था. इसी क्रम में देर रात्रि उस पर कुल्हाड़ी से कई बार बेरहमी से प्रहार किया गया.
देर रात्रि तक जब मृतक घर नहीं पहुंचे तो परिजन उसे ढुंढने उसके दोस्त के घर की ओर निकले. इसी क्रम में मृतक को आरोपी के घर के समीप स्थित गली में बुरी तरह जख्मी व बेसुध पड़ा हुआ देखा गया. जिसके बाद परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा अस्पताल ले जाया गया एवं फिर उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद आरोपित जहां फरार है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक दो बच्चों का पिता बताया जाता है एवं घटना को लेकर गांव में मातम छाया हुआ है.